प्रतिनिधि,जसीडीह जसीडीह के कुंजीसार मुहल्ला स्थित क्राइस्ट स्कूल में क्रिसमस गैदरिंग डे का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि असीसी स्कूल, रिखिया के प्रधानाचार्य फादर जॉसलेट एवं संत फ्रांसिस स्कूल, जसीडीह की प्राचार्या सिस्टर अनिला ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस अवसर पर विद्यार्थियों के बीच फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गयी. साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने नृत्य, संगीत एवं नाटक प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम के दौरान बच्चों में काफी उत्साह देखा गया. बच्चों द्वारा दी गयी प्रस्तुतियों ने भी सभी का मन मोह लिया. मुख्य अतिथि फादर जॉसलेट ने शिक्षा, संस्कृति एवं अनुशासन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि छात्र जीवन में अनुशासन का विशेष महत्व है. उन्होंने बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं नैतिक मूल्यों को समय की आवश्यकता बताया. वहीं स्कूल के निर्देशक सुधीर सिंह ने कहा कि शिक्षा के बिना समाज का विकास संभव नहीं है. शिक्षा से ही अच्छे आचरण, विचार एवं व्यवहार का निर्माण होता है. शिक्षक-शिष्य का संबंध समाज को दिशा देने में अहम भूमिका निभाता है. इस मौके पर संत फ्रांसिस स्कूल की उप-प्राचार्या सिस्टर मेरी जोश, स्कूल की प्राचार्या टीप चटर्जी सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

