प्रतिनिधि, मोहनपुर. केरल और तमिलनाडु की तर्ज पर अब मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत नयाचितकाठ पंचायत के विद्यालयों में डिजिटल पढ़ाई की शुरुआत हो गयी है. पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय नया चितकाठ में सभी कक्षाओं में स्मार्ट टीवी आधारित स्मार्ट सिस्टम लगाया गया है, जिससे अब बच्चे ब्लैक बोर्ड की जगह आधुनिक डिजिटल माध्यम से पढ़ाई करेंगे. इस पहल से बच्चों की समझ, रुचि और सीखने की गति में सकारात्मक बदलाव आने की उम्मीद जतायी जा रही है. पंचायत के मुखिया अनिल कुमार साह के प्रयास से यह व्यवस्था संभव हो सकी है, जिनका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को भी महानगरों और विकसित राज्यों की तरह गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है. विद्यालय स्तर पर इस कार्य को सफल बनाने में प्रधानाध्यापक संतोष झा और विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजेश पंडित का सहयोग सराहनीय रहा, जिनके प्रति पंचायत की ओर से आभार व्यक्त किया गया है. स्मार्ट टीवी के माध्यम से अब पाठ्य सामग्री वीडियो, एनिमेशन और इंटरैक्टिव कंटेंट के जरिए पढ़ाई करायी जायेगी, जिससे कठिन विषय भी बच्चों के लिए सरल बनेंगे. पंचायत प्रतिनिधियों ने बताया कि यह केवल शुरुआत है और अब नयाचितकाठ पंचायत के सभी विद्यालयों में इस तरह के स्मार्ट सिस्टम लगाने की प्रक्रिया चालू कर दी गयी है. बताया कि ग्रामीण बच्चे भी तकनीक से जुड़कर बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

