7.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने लिया बाबा बैद्यनाथ का आशीर्वाद, BLO से करेंगे सीधा संवाद

CEC Gyanesh Kumar: मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार शनिवार को देवघर पहुंचे. एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. दो दिवसीय प्रवास के दौरान सबसे पहले उन्होंने बाबा बैद्यनाथ धाम में पूजा-अर्चना की. इसके बाद वे बीएलओ से मुलाकात कर निर्वाचन व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे.

CEC Gyanesh Kumar: मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार शनिवार को देवघर पहुंचे. देवघर एयरपोर्ट पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार, डीआईजी संताल परगना अंबर लकड़ा, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, पुलिस अधीक्षक सौरभ और अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार ने उनका स्वागत किया.

पुलिस जवानों ने निर्वाचन आयुक्त को दिया गार्ड ऑफ ऑनर

पुलिस के जवानों ने एयरपोर्ट के बाहर मुख्य निर्वाचन आयुक्त को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान ज्ञानेश कुमार बाबा बैद्यनाथ धाम में पूजा की. इसके बाद वे बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) से मुलाकात कर निर्वाचन संबंधी व्यवस्थाओं और जमीनी हकीकत की समीक्षा करेंगे.

बाबा बैद्यनाथ के बुलावे पर आया झारखंड: आयुक्त ज्ञानेश कुमार

देवघर पहुंचने के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि वे बाबा बैद्यनाथ के बुलावे पर झारखंड की मंगल कामना के साथ साथ पूरे देश की मंगल कामना के लिए यहां पर पूजा अर्चना की. वे यहां पूरे परिवार के साथ आए हैं. वहां पर मौजूद पुजारियों ने पूरे विधि के साथ पूजा संपन्न करायी.

Also Read: PESA नियमावली पर पूर्व CM चंपाई सोरेन का हेमंत सरकार पर तीखा हमला, कहा- आदिवासियों के साथ हुआ धोखा

Also Read: Train Cancelled : इन ट्रेनों का प्रयागराज में नहीं होगा ठहराव, जान लें काम की बात

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel