देवीपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुनिया गांव की एक मुस्लिम महिला रुकसाना खातून ने अपने पति, सास और अन्य ससुरालजनों पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट और दूसरा विवाह करने के गंभीर आरोप लगाये हैं. थाने में दिये आवेदन में विवाहिता ने जिक्र किया कि उसकी शादी दस साल पहले जमुनिया गांव निवासी साबिर अंसारी के साथ हुई थी. कहा है कि शादी में लगभग ढाई लाख रुपए दहेज स्वरूप दिया था. शादी के आठ से दस साल तक ससूलाला में ठीक रही. उसके बाद दहेज की मांग की जाने लगी. मना करने पर पति साबिर अंसारी, सास एवं भैंसूर द्वारा दहेज को लेकर मारपीट करने एवं मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है. कहा कि मारपीट करने पर वह अपने मायके दोहो सोहो गांव में आ गयी. मायके आने के बाद पति द्वारा दूसरी शादी कर ली गयी. वहीं, पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

