20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देवघर में फुल लोड बिजली भी नाकाफी, गर्मी से जल रहे केबल, पारा 42 डिग्री पार

देवघर में फुल लोड बिजली भी नाकाफी हो रही है. गर्मी के कारण केबल जल रहे हैं और घंटों बिजली कटौती से लोग बेहाल हो गए हैं. लो-वोल्टेज व ट्रिपिंग ने परेशानी बढ़ा दी है. विभाग का दावा है कि लोड बढ़ने से समस्याएं आ रही हैं. जिसके बाद 15 मेगावाट अधिक आपूर्ति की डिमांड भेजी गयी है.

देवघर में भीषण गर्मी में जहां बिजली के उपकरण से लोगों को राहत मिलती है. वहीं गर्मी के कारण लो-वोल्टेज व ट्रिपिंग की समस्या बढ़ गयी है. इसके बाद घंटों बिजली कटौती ने जले पर नमक छिड़कने का काम किया है. अत्यधिक गर्मी बढ़ने के कारण जहां ट्रांसफॉर्मर के अर्थिंग में समस्या आ रही है. वहीं, कई सारे इलाकों में केबल जलने लगे हैं. लोड बढ़ने से ट्रांसफॉर्मरों में ट्रिपिंग की समस्या हो रही है.

70-80 मेगावाट तक पहुंच गई बिजली की खपत

देवघर में पिछले कुछ दिनों से पारा 41 से 44 डिग्री पहुंच तक जा रहा है. इस मौसम में 55-60 की जगह 70-80 मेगावाट तक बिजली की खपत पहुंच गयी है, पंखे, एसी और कूलर ही लोगों को बचाने में कारगर है, मगर बिजली संकट ने लोगों की मुसीबतें दोगुनी कर दी हैं. लो-वोल्टेज, बार-बार की ट्रिपिंग और बिजली कटौती के कारण पंखे, एसी व कूलर भी घरों की शोभा बढ़ा रहे हैं. वहीं, कम पावर के कारण कई सारे मुहल्लों में समस्या खड़ी हो गयी है. इसके लिए मुख्यालय से तत्काल 15 मेगावाट अधिक बिजली की डिमांड की गयी है.

इन इलाकों में शनिवार को भी घंटों रहा बिजली संकट

शनिवार को बैजनाथपुर व कॉलेज पावर सब-स्टेशन के एक फीडर की लाइन में फॉल्ट होने के चलते दोपहर करीब दो बजे से कुंडा, चरकीपहाड़ी, झौंसागढ़ी, करनीबाग, विलियम्स टाउन, राजाबाग आदि मुहल्लों की बिजली घंटों गुल रही. बिजली विभाग की टीम के प्रयास से शाम को करीब पांच बजे बिजली बहाल हो सकी. बीते दो दिनों से डाबरग्राम पावर स्टेशन से जुड़े फीडर-टू के बंपास टाउन, कास्टर्स टाउन, बावनबीघा मुहल्ले के लोग फॉल्ट व ट्रिपिंग की समस्या से मुक्त हुए तो बढ़ते लोड ने परेशानी और बढ़ा दी. विभागीय जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की रात 10 बजे से 12 बजे के बीच लोड रिस्ट्रिक्शन के कारण रोटेशन पर बिजली मिली.

वैकल्पिक ट्रांसफॉर्मर लगाने की तैयारी

विभागीय जानकारी के अनुसार, भीषण गर्मी की वजह से पावर सब स्टेशन व ट्रांसफॉर्मरों में ओवरलोड की स्थिति बन गयी है. इस तरह की समस्या डाबरग्राम, देवघर कॉलेज व बैजनाथपुर पावर सब स्टेशन (पीएसएस) से जुड़े इलाकों में ट्रिपिंग व फेज उड़ने की समस्याएं सामने आ रही है. समस्याओं को देखते हुए विभाग द्वारा पांच एमवीए के दो पावर ट्रांसफॉर्मरों की डिमांड की गयी है. इनमें से एक कॉलेज पीएसएस में लगाने की योजना है, ताकि दूसरे पीएसएस की लोड शेयरिंग की जा सके.

क्या कहते हैं कार्यपालक अभियंता

देवघर विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता नीरज आनंद ने बताया कि भीषण गर्मी व अत्यधिक लोड की वजह से ट्रिपिंग व अर्थिंग की समस्या खड़ी हो गयी है. समस्या को देखते हुए एक फीडर से दूसरे फीडर में लोड शेयरिंग किया जा रहा है. वहीं लोड को व्यवस्थित करने के लिए जहां मुख्यालय से अतिरिक्त बिजली की मांग करने के साथ पांच एमवीए के वैकल्पिक पावर ट्रांसफॉर्मर की मांग की गई है. ताकि उपभोक्ताओं की समस्या दूर की जा सके.

Also Read: केबल जलने से कोकर के बड़े इलाके में 12 घंटे गुल रही बिजली, गर्मी से लोग बोहाल

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel