संवाददाता, देवघर. भारतीय रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से दक्षिण भारत यात्रा के लिये भारत गौरव पर्यटक ट्रेन चलायी जा रही है. इसके लिए आइआरसीटीसी की साइट पर ट्रेन में सीट की बुकिंग शुरू हो गया. इसे लेकर सोमवार को जसीडीह स्टेशन परिसर में आइआरसीटीसी के चीफ सुपरवाइजर दीपांकर मन्ना और सन्नी कुमार ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह ट्रेन दो धाम के साथ दक्षिण भारत की यात्रा करायेगी. इस दौरान तिरूपति बालाजी दर्शन, रामनाथस्वामी ज्योतिर्लिंग, मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, मदुरै, कन्याकुमारी, पद्मनाभ्सवामी मंदिर, पुरी जगन्नाथ धाम जेसी प्रमुख स्थानों का भारत गौरव ट्रेन से तीर्थयात्री सभी भ्रमण व दर्शन कर सकेंगे. यह ट्रेन का टूर EZBG27 बेतिया से 18 जनवरी को शुरु होगी, जो 14 रात और 15 दिनों का यात्रा होगी. इस ट्रेन से झारखंड, बिहार व बंगाल आदि के तीर्थयात्री लाभान्वित होंगे. यह ट्रेन 18 जनवरी को बेतिया स्टेशन से खुलेगी जो रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्रा, पटना, बख्तियारपुर, किऊल, जसीडीह, आसनसोल, बांकुडा, मेदिनीपुर, खड़गपुर, हिजली व वालेश्वर स्टेशन होते हुए चलेगी. उक्त सभी स्टेशनों पर तीर्थयात्री ट्रेन में सवार हो सकते हैं.
आइआरसीटीसी ने तीन श्रेणी में यात्रा को किया विभाजित
आइआरसीटीसी ने इस ट्रेन में यात्रा को लेकर तीन श्रेणी रखा गया है. इकाॅनामी क्लास के लिए 27,535, स्टैंडर्ड श्रेणी के लिए 37,500 व और कम्फर्ट श्रेणी के लिए 51,405 पैकेज रखा गया है. इस शुल्क से तीर्थ यात्रियों को ट्रेन में शाकाहारी भोजन, नाश्ता, एसी व नन एसी होटल और बस यात्रा, यात्रा बीमा समेत कई सुविधा दी जायेगी. इसके लिए तीर्थयात्री आइआरसीटीसी की वेबसाईट www.irctctourism.com से यात्रा के लिए बुकिंग करा सकेंगे. इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर 8595937732 पर भी संपर्क कर सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

