प्रतिनिधि, जसीडीह. जसीडीह बाजार के सड़क किनारे से पुलिस ने बुधवार को एक 50 वर्षीय अज्ञात अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद किया. मृतक की पहचान नही हो सकी है. घटना की सूचना पाकर पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. इसके बाद शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल देवघर भेज दिया. जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह आसपास के लोगों ने सड़क किनारे देखा कि एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ था. इसके बाद लोगों ने घटना की सूचना थाने को दी. सूचना मिलते ही थाना से एसआइ देवनाथ उरांव, एएसआइ रामजीवन कुमार जवान के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. पुलिस को अधेड़ के पास से उसकी पहचान के लिए किसी प्रकार के कागजात व सामान नही मिले. जबकि आसपास के सैकड़ों लोग शव को देखने के लिए पहुचे. लेकिन शव की पहचान नही कर पाये. लोगों ने पुलिस को बताया कि उक्त व्यक्ति को काफी दिनों से आसपास के इलाके में घूमते देखा गया था, जो मांग कर अपना जीवन यापन करता था. पुलिस ने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि संभवत अधेड़ की मौत अचानक तबीयत बिगड़ जाने से उसकी मौत हो गयी होगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा किया जायेगा. मृतक के शरीर पर ब्राउन रंग का टी-शर्ट व पैट था. जबकि बदन पर कंबल मिला है. घटना को लेकर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

