मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र के सभी बूथों पर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती मनायी गयी. साप्तर पंचायत के बूथ संख्या 156 व 157 पर मंडल अध्यक्ष महेंद्र भोक्ता आदि कार्यकर्ताओं ने अटल जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके बताये रास्ते पर चलने की बात कही. उनकी कविता क्या हार में क्या जीत में, किंचित नहीं भयभीत में. कर्तव्य पथ पर जो भी मिला यह भी सही वह भी सही. वरदान नहीं मानूंगा, हो कुछ पर हार नहीं मानूंगा को सभी कार्यकर्ताओं को अपने जीवन में उतारने की बात कही. मौके पर धनंजय रवानी, रवींद्र भैया, फुलेश्वर मंडल, पंकज दास, राजेश पाठक, राधे यादव, ज्योतिष चंद्र पांडेय, दिवाकर पांडेय, पुरुषोत्तम पांडेय, कृष्णानंद पांडेय, भोला ठाकुर, उमेश शर्मा, राजेश रजवार, मोहन झा, महेंद्र दास, मोहन यादव, दिनेश पाण्डेय, कारू राय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

