8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा ने नगर निकाय चुनाव दलगत आधार पर कराने के लिए दिया धरना

मधुपुर नगर परिषद कार्यालय में भाजपाइयों ने किया प्रदर्शन

मधुपुर. प्रदेश में नगर निकाय चुनाव दलगत आधार पर इवीएम से कराने को लेकर मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर परिषद कार्यालय के निकट एक दिवसीय धरना दिया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री रणधीर सिंह उपस्थित रहे. इस अवसर पर पूर्व मंत्री ने कहा कि नगर निकाय चुनाव की तिथि जल्द से जल्द घोषित किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव की तरह आगामी चुनाव भी दलीय आधार पर व बैलेट पेपर की जगह इवीएम से मतदान कराना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार जान बुझकर पिछले कई वर्षो से चुनाव टालते आ रही है. यह प्रदेश सरकार की विफलता है. चुनाव होने से निर्वाचित प्रतिनिधियों को विकास में भागीदारी का मौका मिलेगा. अभी निकायों में अधिकारी और बिचौलिया हावी हैं. सिंह ने कहा कि प्रदेश के अधिकांश निकायों में भाजपा का कब्जा है. इसीलिए दलीय आधार पर चुनाव कराने से सरकार भाग रही है. वहीं, भाजपा देवघर जिला अध्यक्ष सचिन रवानी ने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया को राज्य सरकार कमजोर कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार चुनाव के मामले में गंभीर नहीं है. उन्होंने कहा कि जब लोकसभा और विधानसभा चुनाव इवीएम से होता है तो फिर निकाय चुनाव में इवीएम का इस्तेमाल क्यों नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि चुनाव न होने के कारण जनप्रतिनिधियों की अनुपस्थिति में अधिकारी बेलगाम होकर लूट-खसोट को बढ़ावा दे रहे हैं. मौके पर नगर अध्यक्ष रवि रवानी, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष संजय यादव, जिला महामंत्री अधीर चंद्र भैया, रवि तिवारी और जिला उपाध्यक्ष पप्पू यादव समेत कई नेता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel