8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : कृषि कॉलेज में बिरसा जयंती की जयंती पर निकाली शोभायात्रा

मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र के बैजनडीह गांव स्थित रवींद्रनाथ टैगोर कृषि महाविद्यालय में धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी.

प्रतिनिधि, मोहनपुर. मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र के बैजनडीह गांव स्थित रवींद्रनाथ टैगोर कृषि महाविद्यालय में धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी. कॉलेज परिसर में सुबह से ही छात्रों में उत्साह का माहौल रहा. सभी सत्रों के छात्र-छात्राओं की सहभागिता के बीच प्रभारी एसोसिएट डीन डॉ जय प्रकाश ने कार्यक्रम की शुरुआत की. उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा के जीवन संघर्ष, उनके जनाधिकार आंदोलन और युवाओं के लिए उनके प्रेरणादायी व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बिरसा मुंडा ने समाज की एकता, साहस और संघर्ष का नया मार्ग दिखाया. कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने भव्य शोभायात्रा निकाली, जिसमें पारंपरिक नृत्य, बिरसा मुंडा के चित्र और जागरुकता संदेश शामिल थे. कॉलेज परिसर में डिबेट, स्पीच सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया. पूरा आयोजन डॉ अदिति एलिजा की देखरेख में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. मौके पर डॉ सर्वेश कुमार, प्रियंका नंदी, रेमा दास, तारा शंकर, अदिति एलिजा तिर्की, अखिलानंद दुबे, सूरज माली, चमन कुमार, उपासना प्रिया, भूपेंद्र सिंह और सीतेश कुमार उपस्थित थे. कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ समारोह का समापन हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel