10.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : बीडीओ ने कस्तूरबा विद्यालय का लिया जायजा, वार्डन को दिये निर्देश

सारवां बीडीओ ने गुरुवार को कस्तूरबा विद्यालय का जायजा लिया और वार्डन के तमाम तरह के दिशा निर्देश दिये. देवीपुर कस्तूरबा में पढ़ने वाली एक छात्रा की मौत और कई के बीमार होने के बाद प्रशासन ने दिशा निर्देश जारी किये हैं.

सारवां. सारवां के प्रखंड विकास पदाधिकारी रजनीश कुमार ने गुरुवार को कस्तूरबा विद्यालय का जायजा लिया. गौरतलब है कि देवीपुर कस्तूरबा विद्यालय में पढ़ने वाली एक छात्रा की मौत और कई के बीमार होने की घटना के बाद डीसी ने कई दिशा निर्देश दिये हैं. वहीं प्रखंडों के पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के कस्तूरबा विद्यालयों की जांच के लिए कहा गया है. इस क्रम में उन्होंने गुरुवार को जायजा लिया. उन्होंने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सारवां का निरीक्षण कर जानकारी ली. मौके पर उनके द्वारा विद्यालय में साफ सफाई के अलावा अन्य जांच की गयी. इस दौरान वार्डन रिक्ता चंद को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि गर्मी को देखते हुए विद्यालय में खानपान पर विशेष ध्यान रखें. कहा किसी भी सूरत में सुबह के नाश्ते को शाम में बच्चों को न दें. उन्होंने कहा इस गर्मी को देखते हुए बच्चियों को खाने में सलाद तरबूज आदि अधिकतर दें, साथ ही तली सब्जियों से परहेज करें. मौके पर उन्होंने कहा अगर किसी भी बच्ची की तबीयत स्कूल में बिगड़ती है तो उसे अविलंब हॉस्पिटल ले जाकर दिखायें और उनके अभिभावक को भी इसकी सूचना दें. जरूरत हो तो बीमार बच्ची का इलाज करने के बाद उनके अभिभावक को सुपुर्द करें. इस अवसर पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी विजय कुमार देव, लेखपाल पार्थ सेन, रंजीत कुमार के अलावा अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel