सारठ. ब्लॉक में शनिवार को बीडीओ चंदन कुमार सिंह ने प्रखंड व पंचायत कर्मियों के साथ बैठक की. बैठक में बीडीओ ने विकास योजनाओं की समीक्षा की. वहीं, बीडीओ ने कहा कि वर्ष 2022 के पूर्व के सभी मनरेगा योजनाओं को हर हाल में यथाशीघ्र पूर्ण करें. साथ ही अन्य मनरेगा योजनाओं को समय पर पूर्ण कराने का निर्देश दिया. साथ ही आवास योजना के लाभुकों की ओर से राशि लेकर पीएम व अबुआ आवास का निर्माण नहीं करने वाले लाभुकों पर दबाव बनाते हुए हर हाल में समय पर आवास निर्माण कार्य पूर्ण कराने का निर्देश पंचायत कर्मियों को दिया. उन्होंने कहा कि दुःखद है कि तीसरी किस्त लेकर भी आवास का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं कराया गया है. लाभुकों को आखिरी चेतावनी देते हुए जल्द राशि के अनुरूप निर्माण कार्य करने का निर्देश दिया. कहा कि राशि के अनुरूप निर्माण कार्य नहीं करने वाले लाभुकों के विरुद्ध निर्देशानुसार स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराएं. बैठक में रोजगार सेवकों को मनरेगा मजदूरों का मेंडेज बढ़ाने के लिए पंचायत में स्वीकृत मनरेगा योजनाओं का संचालन करने का निर्देश दिया, ताकि मजदूरों को काम मिल सके. मौके पर बीपीओ अक्षय कुमार दत्ता बीपीआरओ श्रीकांत मंडल, को-ऑर्डिनेटर मोहन महरा, सहायक अभियंता शुभम स्वराज, जेई सिकंदर कुमार, सत्येंद्र कुमार, पंसस हलधर राणा, जॉन मरांडी, मो अजहर, बीरेंद्र कुमार, सुबल मंडल, संजीत दास, रोजगार सेवक सुधांशु शेखर, हृदय नारायण आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : योजनाओं को अपूर्ण रखने वाले लाभुकों को चिह्नित कर प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्रवाई करें : बीडीओ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

