21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार्य में लापरवाही बरतने वाले आठ पंचायत सचिवों के वेतन पर लगायी रोक

बीडीओ ने आवास योजना को लेकर की समीक्षात्मक बैठक

सारठ. ब्लॉक में सोमवार को बीडीओ चंदन कुमार सिंह ने आवास व मनरेगा योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान बीडीओ ने पंचायतवार निर्माणाधीन आवास योजना को पूर्ण करने में लाभुकों हो रही परेशानी व लाभुक के पैसा लेकर आवास योजना पूर्ण नहीं करने वैसे लाभुकों को चिन्हित कर सूची में जमा करने का निर्देश पंचायत सचिव को दिया गया. साथ ही समय पर भुगतान नहीं करने पर कड़ी फटकार लगायी. बीडीओ ने सभी को आवास योजना के लाभुकों को मनरेगा मजदूरी समय पर भुगतान करने का निर्देश दिया. समीक्षा के क्रम में बीडीओ ने कहा कि वित्तीय वर्ष 23- 24 पंचायत आराजोरी, बसाहाटांड़ बोचबांध, डिंडाकोली, कुकराहा, पत्थरड्डा, सबेजोर, साधरिया पंचायत सचिव द्वारा एक भी आवास योजना को पूर्ण नहीं करने पर आठ पंचायत सचिव का वेतन अगले आदेश तक बंद करने का निर्देश दिया गया, साथ ही आवास निर्माण को लेकर समीक्षा बैठक कर कई निदेश गया. कहा कि आवास योजना का पर्यवेक्षण सभी करें, किसी भी लाभुकों किसी अन्य मद राशि खर्च नहीं करने कहा गया है. मौके पर बीपीआरओ श्रीकांत मंडल, प्रखंड समन्वयक मोहन महरा, बीपीओ डेविड गुड़िया, विनय कुमार, सहायक अभियंता शुभम स्वरोजगार, जेई सतेंद्र कुमार, सिकंदर कुमार, प्रिया कुमारी, मन्नुवर आलम, पंकज कुमार, हेमंत हितेषी, पंचायत सचिव हलधर राणा, संजीत कुमार दास, अहमद अल्ली, विनोद कुमार, धीरेंद्र यादव, ग्राम रोजगार सेवक हृदय नारायण सिंह, नरेंद्र कुमार, बासुदेव महरा, मधुकर महरा, राकेश कुमार भैया, पप्पू दास, पंकज कुमार पासवान आदि मौजूद थे. हाइलाट्स: बीडीओ ने आवास योजना को लेकर की समीक्षात्मक बैठक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel