संवाददाता, देवघर : विश्व उच्च रक्तचाप दिवस पर शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के एनसीडी कोषांग की ओर से प्रभात फेरी निकाली गयी. इसे एनसीडी कोषांग के नोडल पदाधिकार डॉ मनोज कुमार गुप्ता ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इस दौरान एएनएम प्रशिक्षण स्कूल की प्रशिक्षु छात्राओं ने स्लोगन के माध्यम से लोगों को उच्च रक्तचाप से बचाव के प्रति जागरूक किया. साथ ही लोगों को स्वस्थ जीवन जीने के लिए एक सकारात्मक दिशा दिखलाने का प्रयास किया गया. साथ ही “अपने रक्तचाप को सही तरीके से मापें, इसे नियंत्रित करें, लंबे समय तक जीवित रहें ” थीम पर लोगों को जानकारी दी गयी. रक्तचाप की नियमित निगरानी करने तथा इसे नियंत्रण में रखने के बारे में भी बताया गया. मौके पर रवि कुमार सिन्हा, अभिमन्यु कुमार दांगी, सुलोचना कुमारी, रवि चन्द्र मुर्मू, मो शोएब, अभिषेक कुमार लाल समेत अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है