सोनारायठाढ़ी. थाना क्षेत्र के गोनंदलवारी गांव के पास से पुलिस ने एक साइबर आरोपित को गिरफ्तार कर देवघर के साइबर थाना को सुपुर्द कर दिया. दरअसल, सोनारायठाढ़ी व सारवां पुलिस ने गुप्त सूचना पर सोनारायठाढ़ी थाना प्रभारी प्रशांत कुमार व सारवां थाना के थाना प्रभारी ने संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान आरोपित युवक को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस ने युवक के पास से दो मोबाइल व दो सिम कार्ड बरामद किया है. पुलिस द्वारा ऐसी कार्रवाई से सारवां व सोनारायठाढ़ी क्षेत्र के साइबर ठगों में हड़कंप मच गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है