23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : मलेरिया से बचाव के लिए लोगों को किया जायेगा जागरूक

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जून माह को मलेरिया रोधी माह के रूप में मनाया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से मलेरिया से बचाव के लिए गांव-गांव में प्रचार-प्रसार व मलेरिया से बचाव को लेकर लोगों को जागरुक किया जा रहा है.

संवाददाता, देवघर : स्वास्थ्य विभाग की ओर से जून माह को मलेरिया रोधी माह के रूप में मनाया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से मलेरिया से बचाव के लिए गांव-गांव में प्रचार-प्रसार व मलेरिया से बचाव को लेकर लोगों को जागरुक किया जा रहा है. इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों की ओर से लोगों को मलेरिया बचाव के लिए जानकारी दी जा रही है, ताकि मलेरिया को जड़ से खत्म किया जा सके. जिला वीवीडी पदाधिकारी डॉ अभय कुमार यादव ने बताया कि मलेरिया रोग पूर्ण रूप से ठीक हो सकता है. साथ ही कहा कि आसपास स्वच्छता बनाये रखने से मलेरिया से बचाव किया जा सकता है. साथ ही सभी को मच्छरदानी लगाने और मच्छर से बचाव के बारे में बताया गया. मलेरिया रोधी माह के दौरान लोगों को मलेरिया से बचाव को लेकर जागरुक किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में 8276 क्षेत्रों को चिन्हित किया गया है, जहां विभाग की ओर से प्रभात फेरी, ग्राम गोष्ठी, विद्यालय जागरुकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. साथ इस दौरान बुखार से पीड़ित मरीज मिलने पर उक्त मरीज की जांच की जायेगी. मलेरिया पॉजिटिव मिलने पर उक्त मरीज की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग का जांच की जायेगी, ताकि लाेगों को मलेरिया से बचाया जा सके. इसके अलाव मच्छर के काटने से बचाने को लेकर जागरुक किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel