वरीय संवाददाता, देवघर : नगर थाना क्षेत्र में बाजला कॉलेज के सामने मॉडर्न पब्लिक स्कूल के गेट पर नौ दिसंबर की रात हुई दर्दनाक घटना में आलोक कुमार की मौत मामले में आलोक को न्याय दिलाने उनके परिजन मंगलवार को सड़क पर उतरे और जोरदार प्रदर्शन किया. घटना के 14 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित परिजनों ने मंगलवार को देवघर बंद का ऐलान किया था. दोपहर करीब 12:30 बजे समर्थकों के साथ मृतक आलोक के भाई आशुतोष कुमार वीआइपी चौक पहुंचे. इसके बाद वीआइपी चौक सहित टावर चौक व बाजला चौक पहुंचकर बारी-बारी से हजारों की संख्या में लोगों ने प्रदर्शन कर आरोपितों की गिरफ्तारी कर न्याय दिलाने की मांग की. जुलूस की शक्ल में घटनास्थल मॉडर्न पब्लिक स्कूल तक सभी पहुंचे व वहां से वापस लौटकर टावर चौक पर रूके. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की. प्रदर्शनकारियों ने हाथ में आरोपित को फांसी दो व आलोक को न्याय दिलाने संबंधित स्लाेगन लिखे तख्ती भी ले रखे थे. इस क्रम में वीआइपी चौक से टावर चौक, बाजला चौक समेत पूरे रुटलाइन में स्वत: अधिकांश दुकानें बंद रही. इस पूरे घटनाक्रम की पुलिस प्रशासन द्वारा वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी भी करायी गयी. प्रदर्शन शुरू होने के पूर्व वीआइपी चौक पर से सोशल साइट पर लाइव करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने हिरासत में लेकर नगर थाना भेज दिया, जिसे प्रदर्शन समाप्ति के उपरांत शाम में पीआर लिखाकर थाने से छोड़ा गया. करीब 3:30 बजे मृतक के भाई आशुतोष अपने कुछ लोगों के साथ पुलिस कार्यालय पहुंचे व एसपी सौरभ से मिलकर केस की कुछ त्रुटियों को लेकर सुधार कराने की मांग की. वहीं इस क्रम में एसपी ने उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा देते हुए अब तक की कार्रवाई से अवगत कराया. इसके बाद करीब 4:30 बजे पुन: टावर चौक पहुंचकर आशुतोष ने प्रदर्शन समाप्ति की घोषण की. इसके बाद उनके समर्थक स्वत: वहां से निकलने लगे. मीडिया से बातचीत में आशुतोष ने कहा कि आरोपित की गिरफ्तारी कर स्पीडी ट्रायल कराते हुए उसे कठोर सजा दिलाये. 25 तक आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई और मुख्यमंत्री से मिलकर बात रखने का समय नहीं मिला, तो समर्थकों के साथ मिलकर राजधानी रांची में भी सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने की बात कही. उन्होंने यह भी कहा कि इसके बाद भी अगर न्याय नहीं मिला, तो झारखंड की राजधानी से लेकर सभी जिलों में भी पुन: प्रदर्शन करेंगे. इधर, बंद को बेअसर करने के लिए सुबह से ही दंडाधिकारी, पदाधिकारी सहित पुलिसकर्मी वीआईपी चौक पर तैनात रहे. खोरीपानन बॉर्डर पर भी सीसीआर डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद के नेतृत्व में चेकिंग लगाकर बिहार तरफ से आने वाली गाड़ियों को रोका जा रहा था. सुबह आठ बजे से ही वीआइपी चौक पर देवघर एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह सहित साइबर डीएसपी राजा मित्रा, मुख्यालय डीएसपी बैंकटेश कुमार, मधुपुर एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद, नगर थाना प्रभारी राजीव कुमार, सारवां इंस्पेक्टर केडी झा, नगर इंस्पेक्टर अनिल कुमार, कुंडा थाना प्रभारी प्रशांत कुमार, रिखिया थाना प्रभारी प्रभात कुमार, मोहनपुर थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार, सारवां थाना प्रभारी कौशल कुमार सिंह, सारठ थाना प्रभारी दीपक कुमार साह, यातायात थाना प्रभारी संजय कुमार सहित अन्य काफी संख्या में पदाधिकारी व पुलिसकर्मी मुस्तैद थे. इसके अलावा टावर चौक, बाजला चौक, मस्जिद मोड़, थाना मोड़, राय एंड कंपनी मोड़ व अन्य स्थलों पर भी पदाधिकारी पुलिसकर्मी ड्यूटी में रहे. एसडीओ रवि कुमार ने भी वीआइपी चौक व टावर चौक पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. वहीं बतौर दंडाधिकारी सारवां बीडीओ रजनीश कुमार, देवघर सीओ अनिल कुमार व अन्य ड्यूटी में मुस्तैद दिखे. हाइलाइट्स आलोक की मौत प्रकरण : शहर के वीआइपी चौक, टावर चौक व बाजला चौक पर समर्थकों ने की नारेबाजी आलोक को न्याय दिलाने सड़क पर उतरे परिजन, आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग -पुलिस के पहरे के बावजूद समर्थकों के साथ देवघर पहुंचे मृतक परिजन -रुटलाइन में स्वत: बंद रही दुकानें, चौक-चौराहों पर तैनात रही पुलिस -पूरे मामले की करायी गयी वीडियोग्राफी -सोशल साइट पर लाइव करने वाले तीन युवकों को वीआइपी चौक से हिरासत में लिया गया, शाम में छूटे -खोरीपानन बॉर्डर पर चेकिंग लगाकर रोकी जा रही थी बिहार से आने वाली गाड़ियों को -मृतक के भाई ने एसपी से मिलकर रखी मांग, केस के अपडेट की जानकारी भी ली
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

