प्रतिनिधि, मोहनपुर. प्रसिद्ध पर्यटन स्थल त्रिकुट पहाड़ में पर्यटकों से अवैध वसूली के आरोप को लेकर पर्यटक पार्किंग कार्यालय में गुरुवार क़ो दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट होने का मामला सामने आया है. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार सदल बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सिरसा नूनथर गांव निवासी सह भाकपा माले नेता जयदेव सिंह ने थाने में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि पर्यटन विभाग की पार्किंग में पांच सौ रुपये की रसीद दी जाती है, जबकि पार्किंग के नाम पर दो हजार से पच्चीस सौ रुपये तक की अवैध वसूली की जा रही है और यह काम एक दबंग युवक की ओर से पार्किंग मैनेजर के कहने पर किया जाता है.
सत्यापन के दौरान हुई मारपीट
आवेदन में बताया गया है कि अवैध वसूली के सत्यापन को लेकर पंचायत के मुखिया पांडव कापरी के साथ त्रिकुट पहाड़ स्थित पार्किंग कार्यालय पहुंचकर मैनेजर से पूछताछ की जा रही थी, इसी दौरान आरोपित युवक मौके पर पहुंचा और बिना कुछ कहे गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी. आरोप है कि जान मारने की नीयत से गला दबाने की कोशिश की गयी, जेब से करीब 1500 रुपये छीन लिये और जान से मारने की धमकी भी दी. घटना के बाद वहां अफरातफरी की स्थिति बन गयी.
प्रशासनिक उदासीनता पर सवाल
बताया गया है कि त्रिकुट पर्यटन स्थल में कई वर्षों से पार्किंग और गाइड के नाम पर अवैध वसूली का कारोबार चल रहा है. लेकिन अब तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी है. त्रिकुट पहाड़ परिसर में न तो पार्किंग शुल्क से संबंधित कोई बोर्ड लगाया गया है और न ही गाइड द्वारा पर्यटकों से लिए जाने वाले शुल्क की कोई स्पष्ट जानकारी दी गयी है, जिससे अवैध वसूली का धंधा फल-फूल रहा है.मैनेजर ने आरोपों से किया इनकार
वहीं इस संबंध में जेटीडीएस के मैनेजर शिव कुमार चौबे ने बताया कि अवैध वसूली के आरोप को लेकर मुखिया और माले नेता उनके पास आये थे, उसी दौरान दर्जनों ग्रामीण भी वहां पहुंच गये और किसी बात को लेकर अचानक एक व्यक्ति की ओर से गाली गलौज और हाथापाई हुई. अवैध वसूली का आरोप जिस युवक पर लगाया जा रहा है. वह पर्यटन के कार्य से जुड़ा कोई कर्मी नहीं है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
॰पर्यटकों से मनमानी वसूली का आरोपडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

