8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रैयतों ने मुआवजा देने में लगाया मनमानी का आरोप

आरओबी निर्माण में जमीन का मुआवजा देने में मनमानी का आरोप

मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र की सुग्गापहाड़ी टू पंचायत के पथरिया व सुग्गापहाड़ी गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने जिला उपायुक्त के नाम आवेदन देकर निर्माणाधीन आरओबी में मुआवजा वितरण में मनमानी करने का आरोप लगया है. ग्रामीण आलम शेख, सलाउद्दीन शेख, मो. हुसैन, मो. आजाद, नासिर शेख, जुलेखा खातून व भूखल कोल ने बताया है कि वे लोग पथरिया गांव निवासी है. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी देवघर के द्वारा उक्त कार्य निर्माण के लिए निर्धारित नक्शा बना हुआ है, लेकिन उक्त नक्शा के विरुद्ध में मौजा पथरिया नंबर 230 जमाबंदी नंबर 9 व 10, दाग नंबर 106 व 116 पर बना हुआ घर को जबरन तोड़ने व सादे कागज पर हस्ताक्षर कराने का प्रयास कर रहा है. उनलोगों ने बताया कि पथरिया व सुग्गापहाड़ी ओवरब्रिज का निर्माण एन एच 114ए पर किया जा रहा है. जिसका सर्वे 2019/20 में किया गया था. उस सर्वे के अनुसार जो भूमि का अधिग्रहण किया गया था, उसके विपरीत कार्य किया जा रहा है. साथ ही साथ एजेंसी के द्वारा फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीन अधिग्रहण करने का प्रयास किया जा रहा है. पूर्व में जिसका सर्वे नहीं हुआ है, उस जमीन व मकान को जबरन तोड़ने व अधिग्रहण ठेकेदार करने की कोशिश कर रहा है. जबकि भूमि अधिग्रहण विभाग या कोई सरकारी व्यक्ति नहीं कर रहा है. पूर्व में सर्वे के अनुसार ब्रिज पिलर पर बनना था. परंतु अब चारों तरफ ब्लॉक्स लगाये जा रहे, जिससे लोगों को भारी दिक्कत होगी. गांव रोड के दोनों ओर बसा हुआ है. इस आरओबी के निर्माण में मनमानी किया जा रहा है. वहीं, ग्रामीणों ने मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel