संवाददाता, देवघर : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (एनडीडी) के सफल संचालन को लेकर मंगलवार को सदर अस्पताल के सभागार में जिला स्तरीय प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया. सिविल सर्जन डॉ. युगल किशोर की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया. प्रशिक्षण में बताया गया कि कृमि नियंत्रण के लिए 15 सितंबर को जिले के सभी स्कूलों, आंगनबाड़ी और स्वास्थ्य केंद्रों में एक से 19 वर्ष तक के बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलायी जायेगी, जबकि 19 सितंबर को छूटे हुए बच्चों के लिए मॉपअप राउंड चलाया जायेगा. डीपीएम नीरज कुमार भगत ने बताया कि इसकी ससमय रिपोर्टिंग भी करें. एल्बेंडाजोल की गोली खाली पेट नहीं खिलायें. कभी- कभी गोली खाने के बाद बच्चे पर प्रतिकूल असर जैसे चक्कर आना, उल्टी, दस्त, हल्का बुखार आये, तो घबराने की जरूरत नहीं है. उसे हवादार जगहों पर बैठायें तथा जिला स्तरीय व प्रखंड स्तरीय गठित क्यूआरटी को जानकारी दें. मौके डीआरसीएचओ डॉ रमेश कुमार, डीपीएम पोखराज कुमार, डीपीसी प्रवीण सिंह समेत विभिन्न विभाग के पदाधिकारी थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

