8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : जमीन विवाद में हत्या का आरोप, तालाब से युवक का शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी

मोहनपुर थाना क्षेत्र के तीरनगर गांव में सोमवार की सुबह एक तालाब से 28 वर्षीय युवक का शव पुलिस ने बरामद किया, जिससे इलाके में सनसनी फैल गयी.

प्रतिनिधि, मोहनपुर. मोहनपुर थाना क्षेत्र के तीरनगर गांव में सोमवार की सुबह एक तालाब से 28 वर्षीय युवक का शव पुलिस ने बरामद किया, जिससे इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना के संबंध में बताया कि सुबह शौच के लिए तालाब की ओर गये ग्रामीणों ने तालाब के किनारे युवक का शव देखा, जिसके बाद आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी. ग्रामीणों ने युवक की पहचान कर नाम विजय कुमार यादव बताया. इधर सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गये. खबर मिलने पर परिजन भी गांव वालों के साथ मौके पर पहुंचे, जहां शव देखकर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था.

वहीं पूरे गांव में मातम छा गया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मोहनपुर थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार को भी दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार मुखिया पांडव कापरी और प्रकाश यादव के साथ दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पत्नी व दो पुत्री रो रोकर बेसुध हो जा रही थी. पुलिस ने पीड़िता के आवेदन पर हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है.

चार जनवरी की शाम बगल के गांव के कुछ लोगों के साथ निकला था युवक

घटना को लेकर मृतक की मां उर्मिला देवी ने अपने ही गोतिया अघूनवां गांव निवासी महेंद्र यादव, मसूदन यादव, योगेंद्र यादव, प्रकाश यादव, राजेश यादव और शैलेश यादव पर जमीन विवाद को लेकर हत्या का आरोप लगाया है. मृतक की मां का कहना है कि पूर्व में मारपीट की घटना में उनके पुत्र को जान से मारने की धमकी भी दी गयी थी. परिजनों के अनुसार चार जनवरी की शाम आरोपितों के कहने पर सिरसा नुनथर गांव निवासी लखन पूजहर, सरजू पूजहर व गोविंद पूजहर पिकनिक मनाने की बात कहकर मृतक को घर से लेकर निकले थे, लेकिन देर रात तक घर वापस नहीं आने और मोबाइल स्विच ऑफ रहने पर खोजबीन शुरू की गयी. सुबह तालाब से शव मिलने के बाद परिजनों को आशंका है कि उपरोक्त लोगों के इशारे पर ही घटना को अंजाम दिया गया है.

॰जमीन विवाद में गोतिया पर लगाया हत्या का आरोप

॰मोहनपुर थाना क्षेत्र के तीरनगर गांव की घटना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel