प्रतिनिधि, मोहनपुर : मोहनपुर प्रखंड कार्यालय के दक्षिण ओर स्थित तालाब में स्नान के दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान चकरमा गांव निवासी 38 वर्षीय राजू कापरी के रूप में की गयी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार को राजू कापरी स्नान करने तालाब पहुंचे थे. उन्होंने तालाब के किनारे कपड़े खोलकर रखा और स्नान करने के क्रम में गहरे पानी में चले गये. इसी दौरान वे डूब गये. काफी देर तक घर नहीं लौटने पर परिजनों को चिंता हुई और खोजबीन शुरू की गयी. इस क्रम में तालाब के किनारे कपड़े मिलने के बाद अनहोनी की आशंका गहरायी तथा ग्रामीणों की मदद से जाल लगाकर तालाब में खोज शुरू की गयी, तो शव बरामद हुआ. इसके बाद आनन-फानन में उसे लेकर सीएचसी मोहनपुर पहुंचे, जहां ड्यूटी चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर मोहनपुर थाना प्रभारी अस्पताल पहुंचे और शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेजा. घटना के बाद मृतक की पत्नी सीता देवी समेत चार पुत्रियों और एक पुत्र का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

