9.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रखंडस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

खेलो झारखंड के तहत तीन दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ था आयोजन

पालोजोरी. खेलो झारखंड के तहत तीन दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हुआ. प्रतियोगिता के अंतिम दिन बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद प्रमुख उषा किरण मरांडी ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया और खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार का वितरण कर उनकी हौसला अफजाई की. प्रतियोगिता के पहले परियोजना के गाईडलाईन के अनुसार अंडर 14, 17 व 19 आयु वर्ग के बालक व बालिकाओं के ट्रैक एंड फिल्ड के प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ. बच्चों ने सभी प्रतियोगिताओं के बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए अपनी दमखम का परिचय दिया. वहीं, अंतिम दिन फुटबॉल, खो-खो समेत अन्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसमें अंडर बालक वर्ग में एमएस गादी विजेता, एमएस बसबुटिया उपविजेता रहा. जबकि बालिका वर्ग में केजीबी ने अपना दबदबा कायम रखते विजेता का खिताब अपने नाम किया. प्रतियोगिता के सफल संचालन में बीपीओ नारायण मंडल शिक्षक परेश चन्द्र राय, जहीर अब्बास, ललित सोरेन, चन्द्रेश कुमार यादव, बृजेश वर्मा, विश्वनाथ मरांडी, अशोक रजवार, मुकेश कुमार साह, बासुकी सिंह, जयसिंह मुर्मू, सरफराज अहमद, प्रमोद साह, आशुतोष पंडित, परिमल महतो, रवीन्द्र भगत, आयुषी आनंद, सोनाली चौहान, प्रमिला टुडू, सीआरपी अनंत दास, मनिलाल राय, कामदेव भंडारी, जितेन्द्र कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel