प्रतिनिधि, जसीडीह : जसीडीह थाना क्षेत्र में शनिवार की देर रात को एसडीएम रवि कुमार ने अवैध रूप से बालू परिवहन के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया. इस क्रम में चांदपुर रेलवे फाटक के पास एक ट्रैक्टर चालक एसडीएम को छापेमारी करते देख तेज गति से गाड़ी भगाने लगा. इससे बालू लोड ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ा व सड़क किनारे पलट गया. जबकि दो ट्रैक्टर चालक बालू लोड ट्रैक्टर लेकर फरार हो गये. छापेमारी के दौरान थाना क्षेत्र के चांदपुर के समीप बालू कारोबारी द्वारा छापेमारी का विरोध भी किया गया. चर्चा यह भी है कि ट्रैक्टर चालक व मालिकों ने छापेमारी टीम के वाहन पर पत्थर भी फेंके. जानकारी के अनुसार, शनिवार की रात को इलाके की नदी से ट्रैक्टर चालक व मालिक पर अवैध रूप से बालू उठाव कर परिवहन किया जा रहा था. इसे लेकर देर रात को एसडीएम ने छापेमारी अभियान चलाया. इसी दौरान चांदपुर के पास एसडीएम ने देखा कि दो बालू लोड ट्रैक्टर आ रहे हैं, जिस उन्होंने रोका. इसके बाद बालू कारोबारी मौके पर पहुंचे, तो दोनों ट्रैक्टरों के चालक तेज गति से ट्रैक्टर को भगाने लगे. इस क्रम में एक ट्रैक्टर को रेलवे फाटक की ओर भगाया गया, जबकि दूसरा ट्रैक्टर चांदपुर दुर्गा मंदिर की ओर भाग रहा था. तेज गति के कारण रेलवे फाटक के समीप ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. इसके बाद एसडीएम ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर नगर थाना के पीसीआर वैन, जसीडीह थाना से एएसआई रामजीवन कुमार बास्की जवानों के साथ पहुंचे और बालू लोड ट्रैक्टर व एक बाइक जब्त कर थाने ले गये. जबकि चालक व मालिक भागने में सफल रहे. घटना को लेकर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

