12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आइकेआर मधुपुर ने किस्कू ब्रदर्स को एक गोल से हराया

बसराम हांसदा की पुण्यतिथि पर फुटबाॅल प्रतियोगिता आयोजित

मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र के सुग्गा पहाड़ी वन मैदान में बसराम हांसदा की पुण्यतिथि मनाने को लेकर तीन दिवसीय फुटबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में 24 टीमों ने भाग लिया. फाइनल मुकाबला किस्कू ब्रदर्स जोबधा व आइकेआर मधुपुर टीम के बीच खेला गया. फाइनल मुकाबला का उद्घाटन विधायक प्रतिनिधि सब्बीर हसन अंसारी व जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि इमरान अंसारी ने किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन के साथी रहे बसराम हांसदा के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. उन्होंने कहा कि बसराम झामुमो के कर्मठ कार्यकर्ता थे. कहा कि उन्होंने आदिवासी समाज के उत्थान के कई कार्य किये थे. उन्होंने आदिवासी समाज में वे एक होनहार व्यक्ति के रूप में उभरे थे. वे झामुमो पार्टी को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभायी थी. इनकी कमी हमेशा खलती रहेगी. इससे पूर्व सब्बीर हसन ने बसराम की समाधि पर चादर व फुल माला चढ़ाकर उन्हें नमन किया. इस दौरान फाइनल मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन करते हुए आइकेआर मधुपुर की टीम ने किस्कू ब्रदर्स टीम को एक गोल से पराजित खिताब पर कब्जा जमा लिया. विजेता व उपविजेता टीम को अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया. मौके पर झामुमो जिला सचिव दिनेश्वर किस्कू, मुखिया बाबूराम मुर्मू, पंसस जाबीर खान, उप मुखिया मेजाज खान, मिसलाल बास्की, मिरुलाल सोरेन, जैकी खान, बुद्धिराम हेंब्रम, लखन किस्कू, इस्तियाक खान, जोसेफ मरांडी, संजय मंडल, समीर आलम आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : बसराम हांसदा की पुण्यतिथि पर फुटबाॅल प्रतियोगिता आयोजित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel