अपर वित्त आयुक्त पहुंचे देवघर, कोषागार का लिया जायजा
Advertisement
देवघर में ई-पेमेंट से होंगे सरकारी भुगतान
अपर वित्त आयुक्त पहुंचे देवघर, कोषागार का लिया जायजा एक मई से पूरे राज्य में लागू किया गया है ई-पेमेंट अब सरकारी कर्मियों के खाते में कोषागार सीधे भेजता है वेतन पूर्व में बैंकों के माध्यम से होता था भुगतान देवघर : अब सरकारी कर्मियों व सरकारी योजनाओं का भुगतान कैशलेस होगा. यह जानकारी अपर […]
एक मई से पूरे राज्य में लागू किया गया है ई-पेमेंट
अब सरकारी कर्मियों के खाते में कोषागार सीधे भेजता है वेतन
पूर्व में बैंकों के माध्यम से होता था भुगतान
देवघर : अब सरकारी कर्मियों व सरकारी योजनाओं का भुगतान कैशलेस होगा. यह जानकारी अपर वित्त आयुक्त सत्येंद्र सिंह ने दी. मंगलवार को देवघर पहुंचे वित्त आयुक्त ने बताया कि वित्त विभाग की अोर से राज्य के समस्त जिला कोषागारों को अपडेट करते हुए भुगतान की नयी व्यवस्था की गयी है. इस व्यवस्था के तहत सरकारी कार्यालयों में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारियों को अब ई-पेमेंट के माध्यम से वेतन की राशि का भुगतान उनके बैंक खाते में किया जा रहा है. इस व्यवस्था के तहत अब किसी तरह से कैश का उपयोग नहीं होगा. पहली मई से इसे पूरे राज्य में लागू कर दिया गया है.
अपर वित्त आयुक्त ने देवघर जिला कोषागार में चल रहे कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने जानकरी ली कि पेमेंट में कहीं कोई परेशानी तो नहीं हो रही है. देवघर कोषागार का भौतिक निरीक्षण कर पाया कि यहां बेहतर तरीके से व्यवस्था को लागू किया जा रहा है. इसके लिए कोषागार पदाधिकारी व इनके सहकर्मियों का हौसला बढ़ाया.
डीसी से कई मुद्दों पर चर्चा
कोषागार में वित्त आयुक्त से डीसी अरवा राजकमल मिले. जहां उनसे अौपचारिक मुलाकात के बाद दूसरे अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की. इस अवसर पर जिला कोषागार पदाधिकारी उमेश चंद्र दास समेत सभी कोषागार कर्मी उपस्थित थे. बताते चलें कि सरकारी कर्मियों को वेतन तथा सरकारी योजनाअों के बदले राशि का भुगतान विभिन्न बैंकों के माध्यम से किया जाता था, मगर डिजीटल इंडिया के इस दौर में अब कोषागार द्वारा ई-पेमेंट के माध्यम से राशि का भुगतान शुरू हो चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement