16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जेइइ-मेंस में देवघर के दो दर्जन विद्यार्थी सफल

देवघर : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जेइइ-मेंस का परिणाम जारी कर दिया गया है. देवघर के दो दर्जन से अधिक विद्यार्थियों ने जेइइ-मेंस की परीक्षा में सफलता हासिल की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार एससी कोटि के रमेश कुमार दास ने 5434वां रैंक हासिल किया है. मनीष मिश्रा ने सामान्य कोटि में 15 हजार […]

देवघर : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जेइइ-मेंस का परिणाम जारी कर दिया गया है. देवघर के दो दर्जन से अधिक विद्यार्थियों ने जेइइ-मेंस की परीक्षा में सफलता हासिल की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार एससी कोटि के रमेश कुमार दास ने 5434वां रैंक हासिल किया है. मनीष मिश्रा ने सामान्य कोटि में 15 हजार रैंक हासिल किया है. ओबीसी कोटि में अभय कुमार ने 15959वां रैंक व आदित्य केसरी ने 16262वां रैंक मिला.
इस कोटि में प्रशांत कुमार ने 23774वां रैंक व मनीष गुप्ता ने 35 हजार रैंक हासिल किया है. कोचिंग सेंटर से प्राप्त जानकारी के अनुसार विवेक ने 80 अंक, अंशु ने 110 अंक, संदीप रे ने 51 अंक, अतुल ने 87 अंक, आदित्य ने 92 अंक व रवि शंकर ने 140 अंक हासिल किये हैं.
सफल विद्यार्थी रैंक
सत्यम शुभम 4628 (सामान्य कोटि)
रमेश कुमार दास 5434 (एससी कोटि)
मनीष मिश्रा 15000 (सामान्य कोटि)
अभय कुमार 15959 (ओबीसी कोटि)
आदित्य केसरी 16262 (ओबीसी कोटि)
प्रशांत कुमार 23774 (ओबीसी कोटि)
गौरव केसरी 34495 (ओबीसी कोटि)
मनीष गुप्ता 35000 (ओबीसी कोटि)
अमरजीत कुमार 41312 (ओबीसी कोटि)
अभिषेक झा 44000 (सामान्य कोटि)
सुदीप 54000 (सामान्य कोटि)
हेमंत झा 58609 (सामान्य कोटि)
खुशबू कुमारी 58910 (ओबीसी कोटि)
नितीश रंजन 64000 (सामान्य कोटि)
कमल अग्रवाल 66953 (सामान्य कोटि)
अंजली कुमारी 74176 (सामान्य कोटि)
प्रेम सुंदर 81000 (ओबीसी कोटि)
अंशुमान 81820 (ओबीसी कोटि)
सुप्रिया 90000
खुशबू शांडिल्या 94980 (सामान्य कोटि)
पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष बच्चों का औसत अंक बढ़ा है, लेकिन रैंकिंग बेहतर नहीं हुआ है. यह जेइइ मेंस के कंपीटीशन को दर्शाता है. बच्चे जेइइ-एडवांस में निश्चित रूप से बेहतर करेंगे.
– रवि शंकर, निदेशक वीजीपीटी
जेइइ-मेंस में सफलता हासिल करने वाले बच्चों को बधाई देता हूं. जेइइ-एडवांस के लिए बेहतर तरीके से तैयारी करें. उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं.
– अरूप चटर्जी, एक्सपर्ट
बच्चों का प्रदर्शन अच्छा रहा है. बच्चे रिजल्ट देख रहे हैं. निश्चित रूप से कई बच्चे और सफल होंगे. सबों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं.
– राजकिशोर प्रसाद, चेयरमैन, कोर आइआइटी-पीएमटी एकेडमी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel