घटना के तीन दिन बीतने के बाद भी नामजद आरोपित शिबू शृंगारी, पांडेय पलिवार व किशन कुमार मिश्र है फरार
Advertisement
ऋषभ हत्याकांड : फरार आरोपितों को नहीं पकड़ सकी है पुलिस
घटना के तीन दिन बीतने के बाद भी नामजद आरोपित शिबू शृंगारी, पांडेय पलिवार व किशन कुमार मिश्र है फरार मामले में पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है पुलिस देवघर : ऋषभ हत्याकांड के फरार तीन आरोपितों हिंदी विद्यापीठ के समीप निवासी शिबू शृंगारी, शिवगंगा लेन निवासी पांडेय पलिवार व हरिहरबाड़ी मुहल्ला […]
मामले में पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है पुलिस
देवघर : ऋषभ हत्याकांड के फरार तीन आरोपितों हिंदी विद्यापीठ के समीप निवासी शिबू शृंगारी, शिवगंगा लेन निवासी पांडेय पलिवार व हरिहरबाड़ी मुहल्ला निवासी किशन कुमार मिश्र को अब तक नगर पुलिस नहीं पकड़ सकी है. घटना के तीन दिन बीत गये, बावजूद अब तक नगर पुलिस इन आरोपितों का कोई सुराग नहीं खोज सकी है. मामले में गिरफ्तार श्मशान काली मंदिर के पुजारी महंत ध्रुवनाथ सहित हिंदी विद्यापीठ के समीप निवासी आदर्श कुमार झा, बिलासी टाउन वर्तमान भोला पंडा पथ निवासी सुंदर ठाकुर,
जलसार रोड निवासी संजीव कुमार गुप्ता, राममंदिर रोड झौसागढ़ी निवासी राहुल कुमार को पुलिस ने शनिवार को कोर्ट के निर्देश पर न्यायिक हिरासत में भेजा था. ऋषभ की हत्या को लेकर उसके चाचा भोला पंडा पथ जलसार रोड निवासी शशिकांत सरेवार ने नगर थाना कांड संख्या 211/17 भादवि की धारा 302, 34, 120बी के तहत मामला दर्ज कराया था. सुंदर ठाकुर द्वारा ऋषभ को घर से बुलाकर बाइक से ले जाने व श्मशन घाट पर खाने-पीने का प्रोग्राम रखकर उसकी हत्या कराने का आरोप लगाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement