देवघर : जिले सभी कोटि के हाइस्कूलों के प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापकों की मासिक बैठक 14 अप्रैल को आरएल सर्राफ हाइस्कूल में आहूत की गयी है. बैठक में शामिल होने के लिए जारी विभागीय पत्र में बिंदुवार रिपोर्ट प्रधानाध्यापक तथा प्रभारी प्रधानाध्यापकों से मांग की गयी है. बिंदुवार रिपोर्ट में प्रवरण वेतनमान से संबंधित सूची,
वरीय वेतनमान से संबंधित प्रतिवेदन, नामांकन की स्थिति वर्ष 2016 एवं 2017 का वर्गवार व कोटिवार सूची, वित्तीय वर्ष 16-17 में प्राप्त आवंटन एवं व्यय का विवरण, छात्र-छात्राओं का आधार सीडिंग, बैंक खाता एवं आधार मैपिंग से संबंधित प्रतिवेदन, जाति, आवासीय प्रमाण पत्र से संबंधित प्रतिवेदन वर्गवार एवं कोटिवार, विद्यालय भवन की स्थिति एवं वर्ग कक्ष/अतिरिक्त वर्ग कक्ष की संख्या से संबंधित प्रतिवेदन, विद्यालय में उपलब्ध भूमि की विवरणी,
माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा छह में छात्रों का नामांकन जारी रखते हुए पठन-पाठन से संबंधित प्रतिवेदन, प्रधानाध्यापक, सहायक शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारियों का पदस्थापना विवरणी, विद्यालयों में बिजली की उपलब्धता व विद्यालयों में बेंच-डेस्क की उपलब्धता आदि के बारे में जानकारी देना होगा.