टीम रांची से रंजीत चौधरी के नेतृत्व में देवघर पहुंची है. टीम ने सर्वप्रथम हवाई अड्डा उसके बाद सर्किट हाउस, देवघर कॉलेज के अलावा बाबा मंदिर प्रांगण के चप्पे-चप्पे की जांच की.
सूत्रों के अनुसार, विभिन्न सड़कों व मंदिर से सटे आसपास के दुकानों की जांच के लिए डॉग स्क्वायड की टीम भी देवघर पहुंच चुकी है. बम निरोधक दस्ता में श्री चौधरी के अलावा कृष्ण मोहन उपाध्याय, मुकेश यादव, संजय राम, कालेश्वर राम, गोपाल दास शामिल थे.