18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अधिकारियों ने लगाये झाड़ू दिया स्वच्छता का संदेश

देवघर: स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर निगम की ओर से स्वच्छता सप्ताह का शुभारंभ बाजला चौक से किया गया. इस अवसर पर दो चरणों में सफाई अभियान चलाया गया. पहले चरण में बाजला चौक से शुरू कर सुभाष चौक तक सफाई की गयी, जबकि दूसरे चरण में पुन: बाजला चौक से शुरू कर टावर […]

देवघर: स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर निगम की ओर से स्वच्छता सप्ताह का शुभारंभ बाजला चौक से किया गया. इस अवसर पर दो चरणों में सफाई अभियान चलाया गया. पहले चरण में बाजला चौक से शुरू कर सुभाष चौक तक सफाई की गयी, जबकि दूसरे चरण में पुन: बाजला चौक से शुरू कर टावर चौक पर समापन किया गया.

इसमें निगम सीइओ संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में निगम के कर्मियों के अलावा जिले के कई वरीय पदाधिकारी भी अभियान में हिस्सा लिया. अधिकारी सहित कर्मी भी सड़कों पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया. सीइओ संजय कुमार सिंह ने बताया कि देवघर शहर स्वच्छ सर्वेक्षण 2017 के अंतर्गत चयनित है. नगर निगम शहर को स्वच्छ रखने के लिए वचनबद्ध है.

इसमें शहरवासियों को आगे आना होगा. केवल विभाग के भरोसे चलने से पूरी सफलता नहीं मिलेगी. कूड़े को हटाने में निगम कर्मियों को साथ देना होगा. अपने घरों से कूड़ा को सड़क किनारे कूड़ादानी में डालें, उसे नाले में नहीं फेंके. इस अवसर पर एसडीओ सदर सुधीर गुप्ता, एसडीपीओ दीपक पांडेय, निगम एसी रमेश झा, कार्यपालक अभियंता इंद्रेश शुक्ला, सफाई प्रभारी अजय पंडित, पार्षद रीता चौरसिया, गुलाब मिश्र, गीता शर्मा, शैलजा देवी, रेणु सर्राफ आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel