इसमें निगम सीइओ संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में निगम के कर्मियों के अलावा जिले के कई वरीय पदाधिकारी भी अभियान में हिस्सा लिया. अधिकारी सहित कर्मी भी सड़कों पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया. सीइओ संजय कुमार सिंह ने बताया कि देवघर शहर स्वच्छ सर्वेक्षण 2017 के अंतर्गत चयनित है. नगर निगम शहर को स्वच्छ रखने के लिए वचनबद्ध है.
इसमें शहरवासियों को आगे आना होगा. केवल विभाग के भरोसे चलने से पूरी सफलता नहीं मिलेगी. कूड़े को हटाने में निगम कर्मियों को साथ देना होगा. अपने घरों से कूड़ा को सड़क किनारे कूड़ादानी में डालें, उसे नाले में नहीं फेंके. इस अवसर पर एसडीओ सदर सुधीर गुप्ता, एसडीपीओ दीपक पांडेय, निगम एसी रमेश झा, कार्यपालक अभियंता इंद्रेश शुक्ला, सफाई प्रभारी अजय पंडित, पार्षद रीता चौरसिया, गुलाब मिश्र, गीता शर्मा, शैलजा देवी, रेणु सर्राफ आदि मौजूद थे.

