Advertisement
इनर व्हील क्लब के कार्यों की समीक्षा
देवघर : इनर व्हील क्लब की डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन डा दीप्ति सहाय देवघर पहुंची. उन्होंने देवघर इनर व्हील क्लब के कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने शारदा कन्या पाठशाला में बालिकाओं के लिए चल रहे कराटे प्रशिक्षण शिविर का जायजा लिया तथा इसकी तारीफ की. इसके लिए अपनी ओर से हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन […]
देवघर : इनर व्हील क्लब की डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन डा दीप्ति सहाय देवघर पहुंची. उन्होंने देवघर इनर व्हील क्लब के कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने शारदा कन्या पाठशाला में बालिकाओं के लिए चल रहे कराटे प्रशिक्षण शिविर का जायजा लिया तथा इसकी तारीफ की. इसके लिए अपनी ओर से हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया. इसके बाद आम्रपाली में बैठक की गयी.
इसमें जिला सचिव सारिका साह ने अब तक के क्लब द्वारा चलाये जा रहे जनहित के कार्यों की जानकारी दी. इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ डा दीप्ति सहाय, सरिता प्रसाद व रूपा छावछरिया ने दीप प्रज्ज्वलित कर की. गणेश वंदना मास्टर कृष्णा मुंदड़ा, स्वागत भाषण क्लब अध्यक्ष रूपा छावछरिया व धन्यवाद ज्ञापन रेखा सिंहानिया ने दी. कार्यक्रम को सफल बनाने में रीता चौरसिया, सरिता अग्रवाल, अर्चना भगत, कुंजलता छावछरिया, सीमा मुंदड़ा, रश्मि झा, अंजू बैंकर, इंदू नायक, सीता बथवाल, रेणु खेतान, डा मंजू बैंकर, प्रीति केसरी, दीपिका सिंहानिया, अपर्णा बाजला, सुधा सिंहानिया, अनीता चौधरी, गुंजन आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement