14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सागवान के हजारों पौधे जले, फसल भी खाक

जसीडीह : थाना क्षेत्र के डिगरिया पहाड़ स्थित पांचूकुरा जंगल में शनिवार दोपहर को बिजली के दो तार संपर्क में आ गये, जिससे आग लग गयी. इस घटना से हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गयी है. जानकारी के अनुसार, क्षेत्र में तेज हवा के कारण हाईटेंशन तार आपस में टकराने से शॉर्ट सर्किट होकर […]

जसीडीह : थाना क्षेत्र के डिगरिया पहाड़ स्थित पांचूकुरा जंगल में शनिवार दोपहर को बिजली के दो तार संपर्क में आ गये, जिससे आग लग गयी. इस घटना से हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गयी है.

जानकारी के अनुसार, क्षेत्र में तेज हवा के कारण हाईटेंशन तार आपस में टकराने से शॉर्ट सर्किट होकर तार नीचे गिर गया. इससे कई स्थानों पर आग लग गयी. तेज हवा के कारण आग चारों ओर तेजी फैलकर बेकाबू हो गया. आग लगने से पांचूकुरा जंगल में लगभग तीन हजार सागवान के पौधे जल गये. वहीं तेज हवा चलने से जिरो माईल के समीप मानिकपुर गांव निवासी दीनानाथ यादव के खलिहान में भी आग लग गयी.

इसे पुआल सहित खेत में लगी अरहर की फसल पूरी तरह से जल गयी. घटना की जानकारी वनकर्मी को मिलने पर ग्रामीणों की मदद से जंगल में लगी आग पर काबू पाया गया. इस क्रम में वनकर्मी समेत अन्य ग्रामीण मामूली रूप से झुलस गये. घटना की सूचना अग्निशामक दस्ते को मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें