Advertisement
एयरफोर्स भरती रैली: नौ जिले के युवा लेंगे हिस्सा
देवघर: संताल सहित नौ जिले के युवक-युवतियों के लिए एयरफोर्स सुनहरा अवसर लेकर आ रहा है. दक्ष युवाओं के लिए एयरफोर्स भरती रैली नौ अप्रैल से शुरू हो रही है. पांच दिनों तक चलने वाली इस भरती रैली में संताल के छह जिले देवघर, गोड्डा, दुमका, पाकुड़, साहेबगंज, पाकुड़ के अलावा धनबाद, बोकारो व गिरिडीह […]
देवघर: संताल सहित नौ जिले के युवक-युवतियों के लिए एयरफोर्स सुनहरा अवसर लेकर आ रहा है. दक्ष युवाओं के लिए एयरफोर्स भरती रैली नौ अप्रैल से शुरू हो रही है. पांच दिनों तक चलने वाली इस भरती रैली में संताल के छह जिले देवघर, गोड्डा, दुमका, पाकुड़, साहेबगंज, पाकुड़ के अलावा धनबाद, बोकारो व गिरिडीह जिले के युवा भाग लेंगे. झारखंड सरकार के सौजन्य से उक्त भरती रैली का आयोजन मेगा स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स कुमैठा, जसीडीह में होगा.
शिक्षण प्रमाण पत्र या आवासीय संंबंधित जिले का हो : भरती में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों का 10+2 का उत्तीर्णता प्रमाण पत्र संबंधित जिले का होना चाहिए या उस जिले का आवासीय प्रमाण पत्र होना चाहिए. शैक्षणिक योग्यता के लिए अभ्यर्थियों को इंटरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा औसत 50% अंकों के साथ पास होना चाहिए तथा अंग्रेजी में 50% अंक होना चाहिए.
लिखित व शारीरिक दक्षता परीक्षा पास होना जरूरी : किसी भी पद के लिए अभ्यर्थी को लिखित व शारीरिक दक्षता परीक्षा पास होना अनिवार्य होगा. एयरफोर्स ने इसके लिए अलग-अलग तिथि निर्धारित किया है. 10 अप्रैल को ऑटो टेक्नीशियन, ग्राउंड ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर एवं ट्रेडमैन के लिए लिखित परीक्षा एवं एडेप्टिब्लिटी टेस्ट लिया जायेगा. 11 अप्रैल को शारीरिक दक्षता की जांच तथा सैकेंड एडेप्टिब्लिटी टेस्ट लिया जायेगा. 12 अप्रैल को मेडिकल सहायक के लिए लिखित परीक्षा एवं एडेप्टिब्लिटी टेस्ट लिया जायेगा. मेडिकल सहायक अभ्यर्थियों का 13 अप्रैल को शारीरिक दक्षता की जांच होगी और उसके बाग सेकेंड एडेप्टिब्लिटी टेस्ट लिया जायेगा.
मेडिकल सहायक के लिए इंटर साइंस अनिवार्य
मेडिकल सहायक के लिए अभ्यर्थी को साइंस इंटरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा भौतिक विज्ञान, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान एवं अंग्रेजी में औसत 50% अंक के साथ पास होना चाहिए तथा अंग्रेजी में भी 50% अंक प्राप्त होना चाहिए. 07 जुलाई, 1997 से 20 दिसंबर-2000 तक की जन्मतिथि वाले अभ्यर्थी योग्य होंगे. इसके लिए लंबाई न्यूनतम 165 सेमी होना अनिवार्य है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement