देवघर : नगर निगम देवघर को स्वच्छ बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. इसके लिए कई जरूरी कदम भी उठाये जा रहे हैं. लेकिन देवघर को स्वच्छ बनाने के जो कुछ कदम निगम ने उठाये हैं, उसमें कई विसंगतियां हैं. क्योंकि उनका स्वच्छता अभियान सिर्फ शहर के मुख्य सड़कों के किनारे ही दिखता है.
Advertisement
मुहल्ले व गलियों तक नहीं पहुंचा स्वच्छता अभियान
देवघर : नगर निगम देवघर को स्वच्छ बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. इसके लिए कई जरूरी कदम भी उठाये जा रहे हैं. लेकिन देवघर को स्वच्छ बनाने के जो कुछ कदम निगम ने उठाये हैं, उसमें कई विसंगतियां हैं. क्योंकि उनका स्वच्छता अभियान सिर्फ शहर के मुख्य सड़कों के किनारे ही […]
क्योंकि मुख्य सड़कों से ही वीआइपी गुजरते हैं. वहीं आप वार्ड के अंदरूनी इलाके में जायेंगे तो स्वच्छता अभियान का माखौल उड़ता दिख जायेगा. क्योंकि निगम का सफाई अभियान वार्डों के अंदर के हिस्से में नहीं दिख रहा है.
शहर के कई मुख्य चौक-चौराहे तो साफ दिख जायेंगे, लेकिन मुहल्ले की सड़कों के किनारे गोबर का पहाड़ है. यही नहीं नालियां जाम हैं. इनमें साकेत विहार, बरमसिया चौक, कुमुदिनी घोष रोड, शिवपुरी कॉलेनी बिलासी, कृष्णापुरी विलियम्स टाउन, जरुआडीह, छत्तीसी के अलावा जसीडीह के संताली आदि मुहल्ले शामिल हैं.
कृष्णापुरी मुहल्ले में गंदगी का अंबार है. नियमित रूप से सफाई कर्मी नहीं आते हैं. मुख्य सड़कों को छोड़ गलियों में सफाई की हालत खराब है.
– तिलोत्मा देवी
रामपुर पुनसिया मुहल्ले में कभी-कभी सफाई कर्मी आते हैं. ग्रामीण क्षेत्र को नगर निगम में मिलाया है, लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
मीना देवी झा
परमेश्वर दयाल रोड में गंदगी का उठाव समय पर नहीं होता है. इससे लोगों को आवागमन में परेशानी होती है.
ललित सिन्हा
मुहल्ला का आधा भाग नगर निगम व आधा भाग पंचायत एरिया है. इससे दोनों ओर से मार खा रहे हैं. कोई ध्यान नहीं देता है.
कृष्णा देवी परिहस्त
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement