10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉ अरविंद का शव पहुंचा देवघर, शोक में शहरवासी

शोक. सदर अस्पताल परिसर में रखा गया था पार्थिव शरीर आवास पर शव पहुंचते ही परिजनों के चीत्कार से गूंजा मुहल्ला देवघर : शहर के जाने-माने चिकित्सक डॉ अरविंद कुमार का शव शनिवार सुबह करीब 11:30 बजे देवघर पहुंचा. उनका शव पहुंचते ही शहर का माहौल गमगीन हो गया. सबसे पहले डॉ अरविंद का शव […]

शोक. सदर अस्पताल परिसर में रखा गया था पार्थिव शरीर

आवास पर शव पहुंचते ही परिजनों के चीत्कार से गूंजा मुहल्ला
देवघर : शहर के जाने-माने चिकित्सक डॉ अरविंद कुमार का शव शनिवार सुबह करीब 11:30 बजे देवघर पहुंचा. उनका शव पहुंचते ही शहर का माहौल गमगीन हो गया. सबसे पहले डॉ अरविंद का शव अंतिम दर्शन के लिए सदर अस्पताल लाया गया. शव के पास उनकी तसवीर को रखकर डॉक्टर-कर्मचारियों ने माल्यार्पण किया तथा श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान पूरे सदर अस्पताल का माहौल गमगीन हो गया. डॉक्टर सहित स्वास्थ्यकर्मियों की आंखों से आंसू छलक पड़े. सदर अस्पताल से शव को साहेब पोखर रोड स्थित आवास सह क्लिनिक में ले जाया गया. वहां लाश पहुंचते ही परिजनों व संबंधियों की चीत्कार से
आसपास मुहल्ले का माहौल गमगीन हो गया. दोपहर तक डॉ अरविंद की दंत चिकित्सक पुत्री व दामाद बेगुसराय से पहुंचे. परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक अमेरिका में बतौर इंजीनियर काम करने वाले उनके पुत्र भी घटना की सूचना पाकर वहां से चल दिये हैं. सुबह तक उनके देवघर पहुंचने की उम्मीद है. इसके बाद ही डॉ अरविंद के शव का अंतिम संस्कार किया जायेगा. शव के अंतिम दर्शन के लिए शुभचिंतकों समेत हित मित्रों व शहर के लोगों की काफी भीड़ उमड़ी.
घायल पिता की हालत स्थिर
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, डॉ अरविंद के पिता अभय सिंह की हालत फिलहाल स्थिर है. वे अब भी इलाजरत हैं. जानकारी हो कि शुक्रवार को बेंगाबाद के समीप हुई सड़क दुर्घटना में डॉ अरविंद समेत उनके पिता अभय सिंह व कार चालक राजेश मांझी घायल हुए थे.
गिरिडीह सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार किये जाने के बाद पिता समेत डॉ अरविंद को बेहतर इलाज के लिये रांची रेफर कर दिया गया था. रांची ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी थी.
डॉक्टर व कर्मचारियों ने माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि
सदर अस्पताल में शोकसभा
डॉ अरविंद की मौत पर सदर अस्पताल में डॉक्टर-स्वास्थ्यकर्मियों की शोकसभा का आयोजन किया गया. डॉक्टर-कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर शोक-संतप्त परिवार को कष्ट सहन करने की क्षमता देने की प्रार्थना की. शोकसभा में सिविल सर्जन डॉ एससी झा सहित डॉ सीके शाही, डॉ बीपी सिंह, डॉ आरएन प्रसाद, डॉ सुनील कुमार सिंह, डॉ एनएल पंडित, डॉ एलपी ब्रह्मचारी, डॉ प्रभात रंजन, डॉ शत्रुघ्न सिंह, डॉ मनीष लाल, डॉ निवेदिता कुमारी, डॉ राजेश रंजन, डॉ अमरीश ठाकुर, अस्पताल दंडाधिकारी असीम कुमार सिन्हा, अस्पताल मैनेजर चंद्रशेखर महतो, प्रमोद सोरेन, मृत्युंजय पांडेय, अरुण कापरी, चितरंजन विश्वकर्मा, नागेश्वर पंडित, पूरन पंडित व अन्य मौजूद थे. शोकसभा के पूर्व ही चार माह से बकाया वेतन भुगतान को लेकर सीएस कार्यालय के समीप सदर अस्पताल के डॉक्टर-कर्मचारी द्वारा किये जा रहे अनिश्चितकालीन धरना को भी स्थगित कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें