24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिभाओं को मिला सम्मान

चित्रांकन, रंगोली, मेहंदी व निबंध प्रतियोगिता का आयाेजन देवघर : श्री बैद्यनाथधाम केसरवानी वैश्य सभा के तत्वावधान में केसरवानी परिवार मिलन समारोह सह शरद मेला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर चित्रांकन व रंगोली सीनियर-जूनियर वर्ग में प्रतियोगिता का आयाेजन किया गया. इसमें विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि सह झारखंड प्रदेश केसरवानी वैश्य सभा […]

चित्रांकन, रंगोली, मेहंदी व निबंध प्रतियोगिता का आयाेजन
देवघर : श्री बैद्यनाथधाम केसरवानी वैश्य सभा के तत्वावधान में केसरवानी परिवार मिलन समारोह सह शरद मेला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर चित्रांकन व रंगोली सीनियर-जूनियर वर्ग में प्रतियोगिता का आयाेजन किया गया. इसमें विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि सह झारखंड प्रदेश केसरवानी वैश्य सभा के प्रदेश अध्यक्ष भरत लाल केसरी के हाथों मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में समाज के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. इससे पूर्व दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. राष्ट्रीय मंत्री गजेंद्र प्रसाद केसरी, हनुमान प्रसाद केसरी, प्रदेश उपाध्यक्ष राम लखन केसरी, सत्य नारायण केसरी, प्रो शंभू प्रसाद साह, राज कुमार केसरी, विनोद कुमार केसरी, लक्ष्मी प्रसाद केसरी, विशेश्वर प्रसाद साह, मनोहर केसरी, राम चंद्र केसरी आदि सभी अतिथियों को माल्यार्पण कर चादर ओढ़ा कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला अध्यक्ष अनिल कुमार केसरी, मंत्री घनश्याम प्रसाद केसरी, बद्री प्रसाद साह, श्याम प्रसाद केसरी, मनोहर प्रसाद केसरी, हरिशंकर केसरी, प्रमोद केसरी, भारत भूषण केसरी, गोपाल प्रसाद केसरी, भरत प्रसाद साह आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.
परिणाम एक नजर में
चित्रांकन (सीनियर वर्ग)
प्रथम-हर्ष केसरी
द्वितीय-निखिल कुमार केसरी
तृतीय-उज्जवल केसरी
सांत्वना पुरस्कार – ज्योति व प्राप्ति
चित्रांकन (जूनियर वर्ग)
प्रथम-सिद्धार्थ केसरी
द्वितीय-श्रीजल केसरी
तृतीय- शौर्य केसरी
सांत्वना पुरस्कार – मानवी व मोहित कुमार
रंगोली (सीनियर वर्ग)
प्रथम-प्रियंका सुमन केसरी
द्वितीय-नेहा केसरी
तृतीय-नेहा केसरी व शुभम केसरी
सांत्वना पुरस्कार – अमीषा केसरी, सृष्टि केसरी, रिमी केसरी
मेहंदी (सीनियर वर्ग)
प्रथम-दामिनी केसरी
द्वितीय-स्वाति केसरी व प्रियंका केसरी
तृतीय- मीनू केसरी व शिवानी केसरी
निबंध (सीनियर वर्ग)
प्रथम-निखिल केसरी
द्वितीय-सृष्टि केसरी
तृतीय- गणेश कुमार केसरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें