Advertisement
झाविमो कार्यकर्ता राजद में शामिल
राजद का जिला सम्मेलन 19 को, तैयारी में जुटे कार्यकर्ता देवघर. रविवार को पूर्व मंत्री सुरेश पासवान की अध्यक्षता में उनके आवासीय कार्यालय में राष्ट्रीय जनता दल की बैठक हुई. बैठक में पूर्व मंत्री श्री पासवान के अलावा मुख्य रूप से पूर्व जिप सदस्य भूतनाथ यादव, रघुनाथ यादव, अल्पसंख्यक मोरचा अध्यक्ष मो तसलीम-पप्पू, प्रखंड अध्यक्ष […]
राजद का जिला सम्मेलन 19 को, तैयारी में जुटे कार्यकर्ता
देवघर. रविवार को पूर्व मंत्री सुरेश पासवान की अध्यक्षता में उनके आवासीय कार्यालय में राष्ट्रीय जनता दल की बैठक हुई. बैठक में पूर्व मंत्री श्री पासवान के अलावा मुख्य रूप से पूर्व जिप सदस्य भूतनाथ यादव, रघुनाथ यादव, अल्पसंख्यक मोरचा अध्यक्ष मो तसलीम-पप्पू, प्रखंड अध्यक्ष रंजन महथा, हैदर खान, फिरोज खान, सुधाकर राय, प्रमोद यादव व लखन यादव मौजूद थे. पूर्व मंत्री ने दावा किया कि झाविमो देवघर प्रखंड के कई नेता पार्टी व उनके प्रति आस्था जताते हुए राजद में शामिल हो गये. पार्टी में शामिल होने वाले तमाम नेताओं का श्री पासवान ने माला पहनाकर स्वागत किया और कहा कि इन अल्पसंख्यक नेताओं के पार्टी में शामिल होने से राजद का देवघर जिले का संगठन और अधिक मजबूत होगा.
पूर्व मंत्री ने कहा कि 19 को राजद का सम्मेलन है. इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है. उन्होंने राजद के सम्मेलन को सफल बनाने का आह्वान किया.
झाविमो छोड़ राजद में ये नेता हुए शामिल : मो शाहनवाज, मो ताहिर अंसारी, दाउद अंसारी, छेदू अंसारी, मोबिन अंसारी, महफूज अंसारी, आफताब अालम, मो सिद्धिक अंसारी, फूल मोहम्मद, आमीर अंसारी, साजीर अंसारी, मो सोएब, सहाबुद्दीन अंसारी, आबीर अंसारी, सब्बीर अंसारी, मो आलताब, खलील अंसारी, समसूल अंसारी, मो निजाम, सफाउद्दीन अंसारी, फुरकान अंसारी, मो मेहवाल व मो मोहसीन खान शामिल हैं. इस कार्यक्रम में फिरोज खान, अब्दुलगनी व मुरारी यादव सहित कई नेता
मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement