15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोट बदलने के गोरखधंधे की जद में जसीडीह स्टेशन

जसीडीह : देश में पांच सौ व हजार के नोटबंदी की घोषणा के बाद कालाधन को सफेद बनाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय निकाल रहे हैं. नोटबंदी के बाद सरकार ने कुछ जरूरी सेवाओं में पांच सौ व हजार के नोट लेने की छूट दे रखी थी. जिसमें पांच सौ के नोट के लिए […]

जसीडीह : देश में पांच सौ व हजार के नोटबंदी की घोषणा के बाद कालाधन को सफेद बनाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय निकाल रहे हैं. नोटबंदी के बाद सरकार ने कुछ जरूरी सेवाओं में पांच सौ व हजार के नोट लेने की छूट दे रखी थी. जिसमें पांच सौ के नोट के लिए छूट अब भी जारी है. इन जरूरी सेवाओं में रेलवे को भी शामिल किया गया है. इस वजह से लोग रेलवे टिकट के जरीये भी कालाधान को सफेद करने तथा रेलवे टिकट काउंटर से अवैध तरीके से पांच सौ व हजार के नोट बदलने का गोरखधंधा किया जा रहा था.
शनिवार को जसीडीह स्टेशन में छापेमारी के दौरान टिकट काउंटर से अतिरिक्त 2.13 लाख मिलने के बाद जसीडीह स्टेशन भी संदेह के घेरे में आ गया है. सूत्रों कि मानें तो कुछ लोग जसीडीह स्टेशन के कुछ कर्मियों की मिलीभगत से पुराने नोट को बदलने का कारोबार कर रहे थे. पिछले 10 दिनों से स्टेशन के कुछ रेलकर्मियों की मिलीभगत से देवघर के कुछ व्यवसायी के पांच सौ व हजार के नोट को छोटे नोट में बदला जा रहा था. जसीडीह स्टेशन के रिजर्वेशन व टिकट काउंटर से प्रतिदिन लाखों रुपये के टिकट की बिक्री होती है. इन रुपयों से ही उन व्यवसायियों के पुराने नोट बदलने का काम किया जाता था. इसके लिए कमीशन के रूप में 20 फीसदी तक लिये जाते थे. वहीं दो से तीन दिनों में स्टेशन के भारी रकम को बैंक में जमा कराया जाता था.
टिकट काउंटर में मांगे जाते थे छूट्टे पैसे
जसीडीह स्टेशन के टिकट काउंटर में सिर्फ लंबी दूरी के टिकट लेने वाले यात्रियों से ही बड़े नोट लिये जाते थे, जबकि कम राशि के टिकट लेने वालों से छुट्टे पैसे की मांग की जाती थी. इसका कई बार यात्रियों ने विरोध भी किया था. बावजूद किसी प्रकार का संज्ञान नहीं लिया गया. टिकट काउंटर पर छुट्टे नोट को लेकर यात्रियों के साथ कई बार नोक-झोंक भी हो चुकी है. जिसकी शिकायत भी रेल यात्री जीआरपी व आरपीएफ को कई बार कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें