24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो वर्ष बाद त्रिकुटांचल आश्रम लौटीं मां भक्ति प्रभा

मोहनपुर : त्रिकुट पहाड़ स्थित त्रिकुटांचल आश्रम में मां भक्ति प्रभा का अागमन करीब दो वर्ष बाद हुआ. बसडीहा व सिरसा गांव के ग्रामीणों ने मां भक्ति प्रभा का फूल-माला के साथ स्वागत किया. ग्रामीणों द्वारा मां भक्ति प्रभा को पालकी में लेेकर त्रिकुटांचल आश्रम पहुंचाया गया. दो वर्ष पहले विवादों की वजह से मां […]

मोहनपुर : त्रिकुट पहाड़ स्थित त्रिकुटांचल आश्रम में मां भक्ति प्रभा का अागमन करीब दो वर्ष बाद हुआ. बसडीहा व सिरसा गांव के ग्रामीणों ने मां भक्ति प्रभा का फूल-माला के साथ स्वागत किया. ग्रामीणों द्वारा मां भक्ति प्रभा को पालकी में लेेकर त्रिकुटांचल आश्रम पहुंचाया गया. दो वर्ष पहले विवादों की वजह से मां भक्ति प्रभा त्रिकुटांचल आश्रम छोड़ एक शिष्य के पास कोलकाता चली गयी थीं. पिछले दिनों वन विभाग वरिष्ठ पदाधिकारी वाइके सिंह चौहान ने स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों के साथ बैठक कर मां भक्ति प्रभा के पुन: आश्रम आने की जानकारी दी थी.

वन विभाग की पहल पर मां भक्ति प्रभा पुन: आश्रम पहुंची. पूजा-पाठ के बाद मां भक्ति प्रभा ने त्रिकुटांचल आश्रम में प्रवेश की. आगमन पर भजन-कीर्तन भी किया गया. इस पर ग्रामीणों में काफी उत्साह था. ग्रामीणों का कहना था कि मां भक्ति प्रभा के आगमन से देश भर से उनके शिष्य आश्रम पहुंचेंगे.

लोगों को रोजगार मिलेगा. मां भक्ति प्रभा के साथ चार महिला शिष्य भी आयी हैं. आश्रम में चार चौकीदार भी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. मां की देखभाल के लिए बैठक में बनी सहमति के अनुसार बसडीहा व सिरसा गांव से एक-एक व्यक्ति का चयन होगा. इस पर मोरने पंचायत की मुखिया सुुमिता कुमारी, जनार्दन कॉपरी, पांडव कॉपरी, वन विभाग के फोरेस्टर राजेंद्र प्रसाद, सुपाल ठाकुर, सिरसा के प्रधान तेजेंद्र सिंह, तारानंद सिंह, अजय कुमार सोनी, उत्तम कुमार समेत बसडीहा व सिरसा गांव के लोगों ने खुशी जतायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें