वन विभाग की पहल पर मां भक्ति प्रभा पुन: आश्रम पहुंची. पूजा-पाठ के बाद मां भक्ति प्रभा ने त्रिकुटांचल आश्रम में प्रवेश की. आगमन पर भजन-कीर्तन भी किया गया. इस पर ग्रामीणों में काफी उत्साह था. ग्रामीणों का कहना था कि मां भक्ति प्रभा के आगमन से देश भर से उनके शिष्य आश्रम पहुंचेंगे.
लोगों को रोजगार मिलेगा. मां भक्ति प्रभा के साथ चार महिला शिष्य भी आयी हैं. आश्रम में चार चौकीदार भी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. मां की देखभाल के लिए बैठक में बनी सहमति के अनुसार बसडीहा व सिरसा गांव से एक-एक व्यक्ति का चयन होगा. इस पर मोरने पंचायत की मुखिया सुुमिता कुमारी, जनार्दन कॉपरी, पांडव कॉपरी, वन विभाग के फोरेस्टर राजेंद्र प्रसाद, सुपाल ठाकुर, सिरसा के प्रधान तेजेंद्र सिंह, तारानंद सिंह, अजय कुमार सोनी, उत्तम कुमार समेत बसडीहा व सिरसा गांव के लोगों ने खुशी जतायी.