देवघर : सारवां मोड़ स्थित एसबीआइ एटीएम से चितरा थानांतर्गत बरमशोली गांव निवासी देवेंद्र कुमार महतो के खाते से 17 हजार रुपये की अवैध निकासी का मामला सामने आया है. इस संबंध में देवेंद्र ने दो अज्ञात लड़कों के खिलाफ शिकायत नगर थाना में दिया है. जिक्र है कि उक्त एटीएम काउंटर में वह पैसे […]
देवघर : सारवां मोड़ स्थित एसबीआइ एटीएम से चितरा थानांतर्गत बरमशोली गांव निवासी देवेंद्र कुमार महतो के खाते से 17 हजार रुपये की अवैध निकासी का मामला सामने आया है. इस संबंध में देवेंद्र ने दो अज्ञात लड़कों के खिलाफ शिकायत नगर थाना में दिया है. जिक्र है कि उक्त एटीएम काउंटर में वह पैसे की निकासी कर रहा था, उस दौरान बटन नहीं काम कर रहा था.
बाहर में दो लड़का खड़ा था, जिसमें से एक मदद के लिये आया और बटन दबा दिया. उसके द्वारा बटन दबाते ही काम करने लगा किंतु मशीन हैंग कर गया और लाइट चला गया. उक्त लड़का ने कहा मशीन खराब है, पैसा नहीं निकलता है. बटन भी अब काम नहीं करने लगा. उसके द्वारा यह कहने पर दूसरे एटीएम में जा ही रहा था कि खाते से 17 हजार रुपया निकासी होने का मैसेज आया. दौड़े-दौड़े बैंक गया, वहां भी यही जानकारी मिली.
पुन: उक्त एटीएम आया तो दोनों लड़का गायब था. थाना में शिकायत देकर उसने उक्त दोनों अज्ञात लड़कों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.