देवघर: अब जमीन का म्यूटेशन व लगान जमा करने के लिए अंचल कार्यालय यह हल्का कर्मचारी के आवास का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. राजस्व व भूमि सुधार विभाग की ओर से देवघर जिले में पांच अंचल करौं, सारठ, सारवां, देवीपुर व सोनारायठाढ़ी का खतियान व पंजी-टू ऑनलाइन कर कर दिया गया है.
शेष चार अंचल देवघर, मोहनपुर, पालोजोरी व सारठ अंचल के खतियान व पंजी-टू को ऑनलाइन करने का कार्य चल रहा है. 21 सितंबर तक जिले के सभी अंचलों का खतियान व पंजी-टु ऑनलाइन करने का लक्ष्य है. जमीन के इन दस्तावेजों को ऑनलाइन कर दिये जाने से अब लोग अपनी जमीन का म्यूटेशन या लगान जमा करने के लिए jharbhoomi.nic.in में लॉग इन करना होगा, उसके बाद दर्शाये गये विकल्प में आवेदन कर सकते हैं. 21 दिनों के अंदर जमीन का म्यूटेशन जांच में सही पाये जाने के बाद स्वत: कर दिया जायेगा. जबकि लगान रसीद कटाने के लिए ऑन लाइन बैंकिंग की सेवा लेनी होगी. अपने बैंक अकाउंट से जोड़कर ऑनलाइन रसीद कटवा सकते हैं.