Advertisement
अब गनवारायडीह में डायरिया का प्रकोप
जसीडीह : देवघर प्रखंड क्षेत्र के अंधरीगादर पंचायत स्थित अलकजारा गांव में डायरिया फैलने के बाद समीप के गांव गनवारायडीह में भी डायरिया की चपेट में दो लोग आ गये. इसकी जानकारी मिलने पर जसीडीह सीएचसी की टीम गांव पहुंची. गंभीर रूप से बीमार दोनों लोगों का इलाज शुरू किया गया. गये थे अलकजारा गांव, […]
जसीडीह : देवघर प्रखंड क्षेत्र के अंधरीगादर पंचायत स्थित अलकजारा गांव में डायरिया फैलने के बाद समीप के गांव गनवारायडीह में भी डायरिया की चपेट में दो लोग आ गये. इसकी जानकारी मिलने पर जसीडीह सीएचसी की टीम गांव पहुंची. गंभीर रूप से बीमार दोनों लोगों का इलाज शुरू किया गया.
गये थे अलकजारा गांव, आकर पड़े बीमार
ग्रामीणों के अनुसार, गनवारायडीह गांव निवासी राजू मुर्मू (30 वर्ष) व प्रेम टुडू (25 वर्ष) अगकजारा गांव में डायरिया पीड़ित परिवार से मिलने गये थे. वहां से लौटने के बाद शनिवार की शाम से ही दोनों की तबियत बिगड़ गयी तथा डायरिया की चपेट में आ गये. साथ ही गांव के इंदू मुर्मू, मनोज हेंब्रम, चुनू साेरेन व सोनेलाल टुडू की भी तबियत खराब हो गयी है.
रविवार की सुबह होते-होते राजू और प्रेम की की हालत काफी नाजुक हो गयी. इसकी जानकारी गांव की सहिया सीता सोरेन ने जसीडीह सीएचसी प्रभारी डॉ महेश मिश्रा को दी. सूचना मिलने पर अलगजारा गांव में मौजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम गनवारायडीह गांव पहुंची तथा मरीजों का इलाज शुरू किया.
पेड़ के नीचे किया गया इलाज
गनवारायडीह गांव में बुनियादी सुविधा तक नहीं है. स्थिति यह है कि गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम को पेड़ के नीचे डायरिया मरीजों का इलाज करना पड़ा. यहां तक की स्लाइन भी पेड़ में लटकाये गये थे. चिकित्सक से पूछने पर बताया गया कि यहां सुविधा नहीं रहने के कारण पेड़ के नीचे मरीजों का इलाज किया जा रहा है.
दूषित भोजन से हुए बीमार
सीएचसी प्रभारी डाॅ महेश मिश्रा ने बताया कि दूषित भोजन से दोनों लोगों की पाचन क्रिया बिगड़ गयी. फिलहाल इनके स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है. उन्होंने ग्रामीणों को डायारिया से बचने के लिए कई प्रकार की जानकारी भी दी. बताया कि घर में हमेशा साफ सफाई रखें. वैसे भोजन अभी नहीं करें जिसे पचने में देर लगे. चापानल के भी पानी को उबाल कर पीयें. स्वास्थ्य टीम में सुुरेन्द्र प्रसाद सिन्हा, देवेन्द्र कुमार व एएनएम संयुक्ता कुमारी समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement