18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अजय पर कई कांडों में है मामला दर्ज

पालोजोरी:एक लाख का इनामी आरोपित अजय मंडल कम उम्र में ही ज्यादा पैसा कमाने की ललक में अपराध की दुनिया में शामिल हो गया था. ऐसा अजय मंडल के गांव असना के लोगों का कहना है. लोगों के अनुसार वह पहले असना में एक दुकान चलाता था. लेकिन दुकान में उसे कमाई नहीं होने पर […]

पालोजोरी:एक लाख का इनामी आरोपित अजय मंडल कम उम्र में ही ज्यादा पैसा कमाने की ललक में अपराध की दुनिया में शामिल हो गया था. ऐसा अजय मंडल के गांव असना के लोगों का कहना है. लोगों के अनुसार वह पहले असना में एक दुकान चलाता था. लेकिन दुकान में उसे कमाई नहीं होने पर वह गलत लोगों के संपर्क में आ गया और अपराधिक घटनाओं में संलिप्त होने लगा. उसके ऊपर पालोजोरी व सारठ थाना क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम देने का भी आरोप है.

पालोजोरी थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो के अनुसार अजय मंडल कांड संख्या 59/2015 व 94/2016 में शामिल रहा है. जामताड़ा में पूछताछ के क्रम में उसने इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. वहीं सारठ थाना प्रभारी नुनु देव राय के अनुसार भी वह सारठ थाना कांड संख्या 56/2015 तथा एक अन्य मामले में शामिल रहा है. बताया जाता है कि अजय को लगभग पांच साल पहले सारठ थाना क्षेत्र में एक लूटकांड में शामिल रहने के आरोप में सारठ पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.

जिसमें वह लगभग एक साल तक जेल में भी रहा था. हालांकि ग्रामीणों के अनुसार गांव में लोगों से उसका संबंध बेहतर था. बताया जाता है सड़क मार्ग पर लूट व छिनतई में उसकी संलिप्तता उजागर होने के बाद वह गांव में कम ही रहने लगा. तीन भाई में अजय सबसे छोटा भाई था. उसके बड़े भाई व पिताजी की मौत हो चुकी है. सारठ व पालोजोरी के थाना प्रभारी ने बताया कि अजय मंडल को रिमांड पर लेने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो व नुनू देव राय ने बताया कि पूछताछ के बाद अजय मंडल से और भी कई मामलों में खुलासा हो सकता है. वहीं अजय मंडल पर देवघर के अलावा जामताड़ा जिला में भी कई लूटकांड को अंजाम देने का मामला दर्ज है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel