पालोजोरी: थाना क्षेत्र के गड़सरा व बेनीडीह गांव के बीच स्थित तालाब के मेड़ पर पेड़ से टंगा एक अधेड़ का शव बरामद होने से क्षेत्र में गुरुवार को सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान पालोजोरी केवट पाड़ा निवासी शंकर कापरी के रूप में की गयी है.
बताया जाता है कि गुरुवार की शाम लगभग साढ़े सात बजे गांव की कुछ महिलाएं जब शौच के लिए जा रही थी, तभी उक्त झाड़ी के पास एक व्यक्ति का शव लटका हुआ दिखा.
इसके बाद कानो-कान घटना की जानकारी आसपास के इलाके मेें फैल गयी. सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में वहां लोगों की भीड़ जुट गयी. बाद में इसकी सूचना थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो को दी गयी. इसके बाद थाना प्रभारी घटना स्थल पर पहुंचे व छानबीन की. शव एक कपड़े के सहारे पेड़ से टंगा हुआ था. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले पर अग्रेतर कार्रवाई कर रही थी.