22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज देश-विदेश के शिष्यों को मिलेगी दीक्षा

रिखियापीठ: परमहंस स्वामी सत्यानंदजी की तपोस्थली रिखियापीठ में अक्षय तृतीया अनुष्ठान के दूसरे दिन तामिलनाडु से आयी दक्ष योगिनियों द्वारा गुरु पूजा व श्री विद्या की पूजा की गयी. तांत्रिक विधि से देवी मां की आराधना हुई व सुंदर श्रृंगार किया गया. स्वामी सत्संगीजी की उपस्थिति में योगिनियों द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ हवन किया गया. […]

रिखियापीठ: परमहंस स्वामी सत्यानंदजी की तपोस्थली रिखियापीठ में अक्षय तृतीया अनुष्ठान के दूसरे दिन तामिलनाडु से आयी दक्ष योगिनियों द्वारा गुरु पूजा व श्री विद्या की पूजा की गयी. तांत्रिक विधि से देवी मां की आराधना हुई व सुंदर श्रृंगार किया गया. स्वामी सत्संगीजी की उपस्थिति में योगिनियों द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ हवन किया गया.

रविवार को अनुष्ठान में देश-विदेश के भक्तों को परमहंस स्वामी सत्यानंदजी का साधना स्थल व गणेश कुटीर का दर्शन कराया गया. सैकड़ों ग्रामीणों के बीच वस्त्र, अनाज बरतर दान दिया गया. अक्षय तृतीया पर सोमवार को विशेष आयोजन होगा. देश-विदेश के शिष्यों को दीक्षा दी जायेगी. ग्रामीणों को दान दिया जायेगा. स्वामी सत्संगीजी ने कहा कि अक्षय तृतीया में दान के विशेष महत्व को देखते हुए भक्तों को सेवा व दान करने का संकल्प लेना चाहिए. दान ही सबसे बड़ी पूजा व आराधना है. रिखियापीठ का संदेश भी दान, सेवा व प्रेम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें