Advertisement
सीबीआइ को नहीं मिल रहे कई दस्तावेज
देवघर में 27 नन बैंकिंग कंपनियों के कार्यालय में हुई थी छापेमारी छापेमारी में जब्त दस्तावेजों की धनबाद में हो रही स्क्रूटनी कार्यालय की सीलबंदी पर उठ रहा सवाल देवघर : निवेशकों के करोड़ों रुपये का वारा-न्यारा करने वाली नन बैंकिंग कंपनियों के कई वित्तीय दस्तावेज सीबीआइ को सही-सही नहीं मिल रही है. पिछले दिनों […]
देवघर में 27 नन बैंकिंग कंपनियों के कार्यालय में हुई थी छापेमारी
छापेमारी में जब्त दस्तावेजों की धनबाद में हो रही स्क्रूटनी
कार्यालय की सीलबंदी पर उठ रहा सवाल
देवघर : निवेशकों के करोड़ों रुपये का वारा-न्यारा करने वाली नन बैंकिंग कंपनियों के कई वित्तीय दस्तावेज सीबीआइ को सही-सही नहीं मिल रही है. पिछले दिनों देवघर में 27 नन बैकिंग कंपनियों के कार्यालय में सीबीआइ धनबाद व पटना की टीम ने छापेमारी की थी. इस छापेमारी में जब्त फाइलों की स्क्रूटनी सीबीआइ कर रही है.
सूत्रों के अनुसार स्क्रूटनी में नन बैंकिंग कंपनियों केे वित्तीय मामले के कई दस्तोवज गायब हैं. सीबीआइ की टीम गहनता से इन दस्तावेजों की खोजबीन कर रही है. ढाई वर्ष पूर्व इन नन बैंकिंग कार्यालय को प्रशासन ने जांच कर दंडाधिकारी की मौजूदगी में सील कर दिया था. सीबीआइ ने भी छापेमारी से पहले दंडाधिकारी की मौजूदगी में सील तोड़ कर फाइलों को जब्त किया था. दंडाधिकारी की जब्ती सूची में फाइल का जिक्र तो है लेकिन रहस्यमय परिस्थिति में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज नहीं मिल रहा है. फिलहाल सीबीआइ स्क्रूटनी में लगी हुई है. इसके बाद ही आगे की कार्रवाई करेगी.
सीलबंद की मुहर किसके पास थी : पूर्व में दंडाधिकारियों द्वारा 27 नन बैंकिंग कार्यालय को सील किया गया था. इस दौरान मुहर भी लगायी गयी थी. अब सीबीआइ स्क्रूटनी में दस्तावेज नहीं मिलने में यह भी संदेह जताया जा रहा कि कहीं सील तोड़े तो नहीं गये थे. मुहर किसके पास थी. यह सवाल भी उठ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement