Advertisement
पहल: सीबीएसइ ने सभी स्कूलों को दिये जरूरी निर्देश, ऑनलाइन लैब से जुड़ेंगे सभी सीबीएसइ स्कूल
देवघर: लैब अपडेट है या नहीं, लैब में केमिकल व लेटेस्ट इंस्ट्रूमेंट है कि नहीं, लैब का क्लास समय पर और हर दिन हो रहा है या नहीं, इन चीजों पर अब सीबीएसइ स्कूलों पर सीधे नजर रख पायेगी. अब तमाम स्कूलों को इ-लर्निंग के तहत अॉनलाइन लैब की शुरुआत करनी है. अॉनलाइन लैब की […]
देवघर: लैब अपडेट है या नहीं, लैब में केमिकल व लेटेस्ट इंस्ट्रूमेंट है कि नहीं, लैब का क्लास समय पर और हर दिन हो रहा है या नहीं, इन चीजों पर अब सीबीएसइ स्कूलों पर सीधे नजर रख पायेगी. अब तमाम स्कूलों को इ-लर्निंग के तहत अॉनलाइन लैब की शुरुआत करनी है. अॉनलाइन लैब की मॉनिटरिंग सीबीएसइ की ओर से रेगुलर लिया जायेगा. बोर्ड ने पटना जोन के तमाम स्कूलों को अॉनलाइन लैब से संबंधित निर्देश दिया है. लैब के कंडीशन को सही करने के लिए बोर्ड की ओर से यह प्रयास किया जा रहा है.
मुंबई यूनिवर्सिटी करेगी मॉनिटरिंग
स्कूलों में लैब मुंबई यूनिवर्सिटी की मॉनिटरिंग में काम करेगा. लैब की पूरी फंडिंग इलेक्ट्राॅनिक्स एंड इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट, भारत सरकार की ओर से किया जायेगा. हर स्कूल का लैब इसी के तहत न्यू टेक्नोलॉजी से जुड़ेगा. लैब में ट्रेडिशनल कंटेनर को हटाया जायेगा. इसके अलावा लैब में समय व भौगोलिक व्यवस्था को देखकर तैयार किया जायेगा. लैब में जो भी प्रैक्टिस करवाये जायेंगे, उनके डीवीडी तैयार करवाये जायेंगे. इंटरनेट फैसिलिटीज से तमाम लैब को जोड़ा जायेगा.
9वीं व 10वीं तक का लैब है शामिल
पहले फेज में अॉनलाइन लैब की शुरुआत 9वीं व 10वीं क्लास के लिए किया जा रहा है. फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, मैथमैटिक्स व इंगलिश विषय के अॉनलाइन लैब तमाम स्कूल में शुरू होगा. इस लैब में सीबीएसइ सिलेबस के अनुसार ही पढ़ाई होगी.
टीचर्स को मिलेगी ट्रेनिंग
अॉनलाइन लैब को लेकर सीबीएसइ स्कूलों के टीचर्स को ट्रेनिंग भी देगा. इसके लिए सीबीएसइ ने तमाम स्कूलों को निर्देश भेजा है. प्रथम फेज में हर स्कूल से पांच-पांच टीचर्स को ट्रेनिंग दी जायेगी. हर सब्जेक्ट से एक-एक टीचर शामिल रहेंगे. ट्रेनिंग लगातार चलेगा. टीचर्स को यह ट्रेनिंग मुंबई यूनिवर्सिटी की ओर से दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement