देवघर : जिला आपूर्ति पदाधिकारी(डीएसअो) दिलीप सिंह ने मंगलवार को समाहरणालय कक्ष में स्वयं सहायता समूह की प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर मुख्यमंत्री दाल-भात योजना की समीक्षा की.
इस दौरान उन्होंने लोगों से एसएचजी से कहा कि सरकार के निर्देश पर अब रात में भी दाल-भात योजना चालू की जायेगी. इसके लिए बैठक में तीन स्थलों-सदर अस्पताल, जसीडीह स्टेशन व मधुपुर स्टेशन के समीप के स्थल को चयनित किया गया. यह प्रस्ताव सरकार को भेजा जायेगा. अप्रैल 2016 से नये स्थलों पर योजना चालू की जायेगी.