देवघर : झारखंड अधिविद्य परिषद के तत्वावधान में 16 फरवरी से आरंभ होने वाली वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में देवघर में 64 केंद्रों पर कुल 26 हजार 764 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे.
45 केंद्रों पर वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के 16 हजार 609 परीक्षार्थी एवं 19 केंद्रों पर इंटरमीडिएट परीक्षा के 10 हजार 155 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे. प्रथम पाली में सुबह 9.45 बजे से वार्षिक माध्यमिक एवं दिन के दो बजे से इंटरमीडिएट की परीक्षा आयोजित की जायेगी. परीक्षा के सफल संचालन के लिए केंद्राधीक्षकों को आवश्यक निर्देश दिया गया है.
परीक्षार्थियों के बीच प्रवेश पत्र का वितरण जल्द किया जायेगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार परीक्षार्थियों के अनुपात में सभी केंद्रों पर बेंच-डेस्क आदि का बंदोबस्त किया जा रहा है.
